-
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस भावना जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड नवीन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। भावना की सोशल मीडिया पर मेंहदी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में भावना मेंहदी लगाए हुए नजर आ रही हैं, भावना ने येलो कलर की ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। भावना येलो कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस भावना की मेंहदी का फंक्शन रविवार को हुआ था, जिसमें साउथ की कुछ जानी-मानी हस्तियां और भावना की ब्रेस्टफ्रेंड्स शामिल हुई थी। भावना के मेंहदी फंक्शन की तस्वीरें महादेव थंपी के द्वारा ली गई है। फोटोग्राफर महादेवन थंपी ने अभिनेत्री की मेंहदी की तस्वीरों को अपने फेसबुक पेज महादेव थंपी में शेयर किया है। कुछ समय पहले भावना ने अपने बॉयफ्रेंड और कन्नड़ प्रोड्यूसर नवीन से सगाई कर ली थी। खबरों की मानें तो भावना की सगाई में बेहद करीबी लोग शामिल हुए थे। यह एक पारिवारिक कार्यक्रम था।
-
अभिनेत्री भावना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रही हैं। भावना के मेंहदी फंक्शन की तस्वीरों को मलयालम इंडस्ट्री के जाने-माने फोटोग्राफर की महादेव थंपी की टीम के द्वारा ली गई हैं।
-
भावना के इस खास कार्यक्रम के दौरान साउथ की कुछ जाने-माने चेहरे भी शामिल हुए थे। भावना के फंक्शन में उनके दोस्त और एक्टर रेमया नामबीसन, मलयालम सिंगर सायानोरा फिलिप भी नजर आए थे।
-
मेंहदी की तस्वीरों में भावना काफी खुश नजर आ रही हैं, और अलग-अलग अंदाज में पोज देते नजर आ रही हैं। भावना के साथ फोटो में कुछ और लोग भी नजर आ रहे हैं।
-
भावना नवीन के साथ पिछले चार साल से रिलेशनशिप में थीं। नवीन प्रोड्यूसर बनने से पहले एक्टर थे। उन्होंने कन्नड़ फिल्म नायक (2010) में लीड रोल निभाया था।
-
मेंहदी की तस्वीरों में भावना काफी खुश नजर आ रही हैं, और अलग-अलग अंदाज में पोज देते नजर आ रही हैं। भावना के साथ फोटो में कुछ और लोग भी नजर आ रहे हैं।
-
अभिनेत्री भावना को बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी बधाई दी है। प्रियंका का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं, ''भावना तुम्हें शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं, तुम एक बहुत अच्छी लड़की हो। मैं तुमसे प्यार करती हूं।''