-

अपने किफायती स्मार्टफोन के लिए उदीयमान बाजारों पर निगाह रखते हुए माइक्रोसॉफ़्ट ने लूमिया श्रेणी में आज एक नया स्मार्टफोन 'Lumia 535' पेश किया जिसमें उसने नोकिया नाम हटा दिया है। (फोटो सौजन्य : माइक्रोसॉफ्ट)
-
इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर व 1जीबी रैम है। नए लूमिया 535 विंडोज फोन में पांच र्इंच की स्क्रीन और पांच मेगापिक्सल का मुख्य व रियर कैमरा है। (फोटो सौजन्य : माइक्रोसॉफ्ट)
-
यह फ़ोन स्यान, हरा, नारंगी, सफ़ेद, ग्रे और काले रंग में नवंबर से चुनींदा बाज़ारों में उपलब्ध होगा। (फोटो सौजन्य : माइक्रोसॉफ्ट)
-
भारतीय कंपनी लावा ने आइरिस सेल्फी 50 स्मार्टफोन पेश किया है। जिसकी कीमत 7,699 रुपए है। इस फोन में लेड फ्लैश के साथ पांच मेगापिक्सल का ऑटो फोकस फ्रंट कैमरा, जबकि पीछे (बैक) का कैमरा ड्यूल फ्लैश के साथ आठ मेगापिक्सल का है।
-
आइरिस सेल्फी 50 एंड्रॉयड की नवीनतम श्रेणी 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है। कनेक्टीविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटुथ, यूएसबी और 3जी की सुविधा दी गई है। इसमें 2400 MAh की बैटरी है।