-
फिलीपीन्स के एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में मारिया इजोबेल नाम की एक प्रतिभागी ने अपने जवाब से जनता और जज दोनों को चौंका दिया। असल में ज्यूरी में बैठी मिस अर्थ 2008 ने 17 वर्षीय मरिया से उनके बॉयफ्रेंड के पूछा गया था जिस पर उन्होंने कहा कि बॉयफ्रेंड नहीं मेरी गलर्फ्रेंड है।
-
ब्यूटी कॉन्टेस्ट में मारिया के जवाबों ने जजों और जनता दोनों का ही ध्यान अपनी ओर खींचा। तो आइए जानते हैं कि मारिया ने किन सवालों पर क्या जवाब दिए।
-
मिस अर्थ 2008 बनीं कार्ला हेनरी के सवाल के जवाब में मारिया ने कहा- हां, बॉयफ्रेंड नहीं, लेकिन गर्लफ्रेंड है। क्योंकि मेरा मानना है कि प्यार लिंग नहीं देखता। यदि आप किसी से प्यार करते हैं तो आगे बढ़िए।
-
मारिया के इस जवाब का ऑडियंस ने जोरदार तालियों के साथ समर्थन किया और जजों को भी मारिया अपने जवाब के साथ इंप्रैस कर पाने में कामयाब रहीं।
-
बाद में अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में मारिया ने कहा- मुझे फक्र है कि वह मेरे पास है। मैं लोगों से कहना चाहती हूं कि किसी को बिना लिंग की परवाह किए प्यार करना ठीक है।
-
मारिया ने कहा- मुझे लगता है कि यदि वह मुझसे प्यार नहीं करती होगी तो वह मेरे विचार का कभी समर्थन नहीं करेगी।
-
अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में मारिया ने कहा- वह ऐसी है कि उसे प्यार किया ही जाना चाहिए। उसके पास एक खूबसूरत आत्मा है।
-
हालांकि मारिया यह प्रतियोगिता नहीं जीत सकीं लेकिन उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से अपने विचार लोगों के सामने रखे।
-
अपनी फेसबुक पोस्ट में मारिया ने लिखा- मैं हमेशा से खुद पर संदेह करती रही हूं। यह मेरा दूसरा ब्यूटी पेनजेंट था।
-
-
-
