सैफ अली खान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘फैंटम’ की पहली झलक सोशल मीडिया पर जारी की गई। कबीर खान के निर्देशन में बनी ‘फैंटम’ के पोस्टर में दोनों सितारों की आंखें तीरंगे से बंधी दिखाई गई है और पीछे मुंबई के मशहुर होटल ताज को जलते हुए दिखाया गया है। -
कबीर ने ‘फैंटम’ का पोस्टर ट्वीटर पर जारी करते हुए लिखा, "यह है…‘फैंटम’ की पहली झलक।" 'रेस' के बाद यह दूसरा मौका है जब सैफ कटरीना के साथ बड़े पर्दे पर दिखेंगे। 'फैंटम' के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं।
-
फिल्म की कहानी ‘मुंबई एवेन्जर्स’ किताब पर आधारित है। फिल्म 26/11 के आतंकी हमले के बाद और वैश्विक आतंकवाद की पृष्ठभूमि पर आधारित बतायी गयी है।
-
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ फैंटम 28 अगस्त को आपके नजदीकी सिनेमा घरों में उपलब्ध होगी और उसका ट्रेलर 25 जुलाई को।’’
-
कबीर खान की ईद पर रिलीज हुई ‘बजरंगी भाईजान’ सिनेमा घरों में अभी भी धूम मचा रही है।