ऑस्ट्रेलिया में 26 वर्षीय महिला ने एक साथ पांच बच्चों एक लड़का और चार लड़कियों को जन्म दिया है। (Photo-Instagram) ऑनलाइन अखबार ‘डब्ल्यूएटूडे’ की खबर के अनुसार, तीन बच्चों की मां किम तुकी ने पर्थ के किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल में गुरुवार को पांच बच्चों को जन्म दिया। (Photo-Instagram) सभी बच्चे स्वस्थ हैं। तुकी ने अपने पति वेगन के साथ मिलकर अपने बेटे किथ और उसकी चार बहनों अली, पेनलोप, टिफनी तथा बेट्रिक्स का स्वागत किया। (Photo-Instagram) तुकी को अपने गर्भावस्था के दौरान रोजाना 6,000 कैलोरी लेनी पड़ती थी। (Photo-Instagram) अस्पताल से छुट्टी मिलने तक विशेषज्ञों का एक दल तुकी की देखभाल करेगा। (Photo-Instagram)
