-  

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Bhojpuri Actress Rani Chatterjee) अब अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखती हैं और साल दर साल उन्होंने अपने वजन को भी काफी कम (Rani Chatterjee Weight Lose) किया है। हालांकि अभी भी सोशल मीडिया पर रानी के लिए कुछ यूजर्स बुड्ढी और आंटी जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। सोशल मीडिया पोस्ट में रानी ने इस बारे में बताया है।
 -  
रानी ने अपनी 2012 और 2022 की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनका लुक काफी बदल गया है। साथ ही वजन भी काफी कम हो गया है।
 -  
इन तस्वीरों के साथ रानी ने लिखा है कि सोशल मीडिया पर लोग मुझे बुड्ढी और आंटी कहते हैं लेकिन मुझे तकलीफ नहीं होती।
 -  
यह जरूर लगता है कि आजकल की युवा पीढ़ी किस ओर बढ़ रही है। युवाओं के हिसाब से बुड्ढों या आंटियों को क्या जीना छोड़ देना चाहिए।
 -  
रानी ने कहा कि अगर आजकल की पढ़ी-लिखी पीढ़ी किसी को बुड्ढा या मोटा बोलकर मजाक उड़ाती है तो मैं खुश हूं कि मैं कम पढ़ी लिखी हूं।
 -  
मैं बुड्ढी होकर भी काम कर रही हूं लेकिन जो लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं, वह तो कुछ नहीं करते।
 -  
रानी ने कहा कि जो लोग ट्रोल करते हैं, उन्हें भी खुद कुछ करना चाहिए। (All Photos: Rani Chatterjee Instagram)