-

हिंदी फिल्मों को देखकर अगर आप ये सोचते हैं कि इन फिल्मों में गर्लफ्रेंड की भूमिका में सिर्फ म्यूजिक, डांस और आंसू में ही रेलेगट होती है तो आप गलत सोचते हैं। इन फिल्मों में गर्लफ्रेंड एक ड्रीम यानी एक सपने को भी रिप्रेंट करती है। इन फिल्मों को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आप जानेंगे कि इन फिल्मों के जरिए जी हां, ज्यादातर हिंदी फिल्मों की गर्लफ्रेंड काफी आइडल नजर आती हैं, जिसकी भूमिका ऐसी होती है कि अपने बातों से वे सामने वाले को अट्रैक्ट करने में कामयाब होती है।
फिल्म प्रेम रतन धन पायो में सलमान खान अपनी मंगेतर बनी सोनम कपूर को अपने हॉंगकॉग बिजनेस ट्रिप के बारे में बताते हैं। इसी दौरान सोनम अपने डिजाइनजर स्टफ की लंबी लिस्ट उन्हें नोट कराती है। गर्लफ्रेंड का ये अंदाज हर किसी को पसंद नहीं आता लेकिन किसी किसी को बेहद आता है। क्योंकि यहां दोनों के बीच अपनापन झलकता है। -
देवदास फिल्म में शाहरुख की माशूका बनी ऐश्वर्या राय उन्हें एक स्वेटर बुनकर देती हैं। कोई भी गर्लफ्रेंड अगर ऐसा करती है तो जाहिर तौर पर उसका बॉयफ्रेंड उसकी ओर और अट्रैक्ट होगा।
फिल्म बैंग-बैंग में कैटरीना खुद को मेकऑवर करती हैं, तभी ऋतिक की एंट्री होती है। कैटरीना कानो में इयरिंग्स पहन रहीं होती है तभी उसकी मदद करने ऋतिक आ जाते हैं। गर्लफ्रेंड के तौर पर वे ऐसा करने से मना नहीं कर पाती, दोनों बेहद पास आ जाते हैं और दोनों के दिलों की धड़कनें बढ़ने लगती हैं। -
हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में आलिया भट्ट अपने हीरो को आगे करने के लिए हाथ मेहंदी वाले हाथ लिए सामने रहती हैं, इसी दौरान उनका फोन बजता है, चूंकि आलिया के हाथ में मेहंदी है तो वरुण से ही फोन पकड़ने के लिए बुलाती हैं। लिहाजा ऐसे में दोनों के बीच नजदीकियों का अहसास होता है।
मेरी प्यारी बिंदु में आयुष्मान खुराना परीनीति चोपड़ा यानी बिंदु से हमेशा उसके वजन को लेकर कमेंट करता है, इसके बात बिंदु कुछ ऐसा करती हैं कि वे ऐसा कमेंट नहीं करती। वे आयुष्मान को गाड़ी में अकेले ढो लेती है। -
बॉयफ्रेंड तो गर्लफ्रेंड को अक्सर लॉन्ग ड्राइव कराते हैं लेकिन फिल्म टशन में करीना अक्षय को अपनी बुलेट पर लंबी राइड कराती हैं। यहां भी दोनों के बीच का रोमांस जाग जाता है।