-
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली आशा नेगी ने सपनों से ‘भरे नैना’ शो में एक छोटी सी भूमिका निभाकर अपने करियर की शुरुआत की थी। टीवी स्टार बनने वाली आशा नेगी बॉलीवुड स्टार बनने का सपना लेकर मुंबई में आई थीं। मगर उन्हें पहचान टीवी के पॉपुलर शो ‘पवित्र रिश्ता’ से मिली। (Source: @ashanegi/instagram)
-
पवित्र रिश्ता में आशा नेगी की एंट्री सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की बेटी के तौर पर हुई थी। इस शो में आशा ने पूर्वी देशमुख की भूमिका निभाई थी, जिसे अर्चना और मानव गोद लेते हैं। आशा नेगी के कैरेक्टर को लोगों ने खूब पसंद किया था। (Source: @ashanegi/instagram)
-
हाल ही में आशा ने टॉपलेस फोटोशूट करवाया है, जिसे लेकर वह सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने बेडरूम में यह फोटोशूट कराया है। उन्होंने इस फोटो में बॉडी पर व्हाइट बेडशीट ओढ़ी हुई है। (Source: @ashanegi/instagram)
-
उन्होंने नो मेकअल लुक के साथ बालों को खुला रखा है। बेड के किनारे बैठीं आशा बाहर सनसेट की ओर देख रही हैं। उन्होंने यह फोटोशूट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे उन्हेंने कैप्शन दिया, “एक ब्रेकफास्ट इन बेड तो मैं भी डिजर्व करती हूं!” (Source: @ashanegi/instagram)
-
बता दें, आशा काफी टाइम से स्क्रीन से दूर हैं। पर अक्सर वह अपने फोटोशूट्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। (Source: @ashanegi/instagram)
-
आशा काफी समय से किसी टीवी शो में नजर नहीं आई हैं। आखिरी बार उन्हें वेब सीरीज ‘अभय 2’ में देखा गया था। (Source: @ashanegi/instagram)
-
आशा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काम करने में उन्हें काफी मजा आ रहा है। उन्होंने बताया था कि ओटीटी से एक अलग तरह का ही एक्सपीरिएंस मिल रहा है। (Source: @ashanegi/instagram)

(यह भी पढ़ें: पठान की ‘रुबीना’ से खाकी की ‘महालक्ष्मी’ तक, ये हैं बॉलीवुड फिल्मों की चर्चित धोखेबाज किरदार)