-
सैफ अली खान बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही नवाबों के परिवार से भी हैं। पिता मंसूर अली खान के निधन के बाद सैफ ही पटौदी रियासत के नवाब हैं। आइए देखते हैं अंदर से कैसा है सैफ का शाही महल: (Photo: Express Archives)
-
सैफ अली खान का यह पैलेस हरियाणा के पटौदी में है। (Photo: Express Archives)
-
सैफ अली खान खुद बता चुके हैं कि उन्हें पिता के निधन के बाद इस पैलेस के मालिकाना हक के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। (Photo: Express Archives)
-
सैफ ने बताया था कि उनके पिता जब जिंदा थे तब उन्होंने इस पैलेस को नीमराना होटल्स को लीज पर दिया था। (Photo: Express Archives)
-
पिता के निधन के बाद सैफ ने लीज के पैसे नीमराना को लौटाए उर उसके बाद ही इसका मालिकाना हक अपने पास करवा पाए थे। (Photo: Express Archives)
-
इस पैलेस से सैफ उनकी बहन सोहा और मा शर्मिला टैगोर की ढेर सारी खूबसूरत यादें जुड़ी हुई हैं जिसे वह आए दिन सोशल मीडिया के जरिये शेयर करती रहती हैं। (Photo: Express Archives)