-
‘पसूरी’ गाने से पाकिस्तान से लेकर भारत तक फेमस हुए सिंगर अली सेठी इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। खबर है कि सिंगर ने गुपचुप शादी कर ली है। (Source: @alisethiofficial/instagram)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सिंगर ने सलमान तूर नाम के शख्स से शादी रचाई है। सलमान को पेशे से पेंटर बताया जा रहा है। (Source: @alisethiofficial/instagram)
-
वहीं अब सिंगर के फैंस के बीच उनकी शादी की खबर ने हलचल मचा दी है और दूसरी तरफ सिंगर पाकिस्तानी कट्टरपंथियों और ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। (Source: @alisethiofficial/instagram)
-
दरअसल, पाकिस्तान में इस्लामी मान्यताओं के मुताबिक सेम सेक्स मैरिज या अफेयर करना जुर्म है। वहीं पाकिस्तानी लॉ भी इसके खिलाफ है। (Source: @alisethiofficial/instagram)
-
पाकिस्तान में गे मैरिज गैर कानूनी है, इसके बावजूद अली सेठी ने अपनी सेक्सुअलिटी सबके सामने खुलकर कबूली है। (Source: @alisethiofficial/instagram)
-
लेकिन आपको बता दें, सिंगर की तरफ से शादी को लेकर अभी कोई कंफर्मेशन नहीं आया है। (Source: @alisethiofficial/instagram)
-
बता दें, अली सेठी ने कई हिट गाने गाए हैं, जिसके बाद वो पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारत में भी काफी फेम मिला। उनके गाने ‘पसूरी’ को भारत में भी काफी पसंद किया गया था। (Source: @alisethiofficial/instagram)
(यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की इन 7 रीमेक फिल्मों में काम करके हिट हुए रजनीकांत, फिर बने सुपरस्टार)
