-
कबीर बेदी ने अपनी ऑटोबॉयोग्राफी ‘स्टोरीज़ आई मस्ट टेल: दी इमोशनल लाइफ़ ऑफ़ एन
एक्टर’ में परवीन संग बिताए पलों के साथ ही उनके अंतिम दिनों के बारे में बताया है। कबीर ने लिखा है कि परवीन की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार में केवल उनके प्रेमी रहे डैनी, महेश भट्ट और वह शामिल थे। बॉलीवुड का कोई अन्य सेलेब्रेटी वहां नहीं था। केवल कुछ उनके रिश्तेदार ही मौजूद थे। -
कबीर बेदी ने परवीन बाबी से अपने संबंधों के बारे में बताते हुए लिखा है कि उन्हें परवीन की हर दिन बिगड़ती मानसिक स्थिति से बहुत चिंता होती थी, लेकिन वह अपनी बीमारी का इलाज कराने से मना करती थीं। कबीर का कहना था कि जब परवीन की मौत की खबर उन्हें मिली उस वक़्त वो मानसिक और जज्बाती तौर से टूट गए थे।
-
कबीर ने बताया था कि परवीन की मौत के चार दिन बाद उनकी मरने की सूचना मिली थी।चार दिन बाद परवीन के जुहू के फ्लैट में लाश देखी गई तो उनका एक पैर गैंग्रीन से सड़ गया था। इसे भी पढ़ें-बेटी से 4 साल छोटी इस एक्ट्रेस से की थी परवीन बॉबी के एक्टर ने चौथी शादी, बेटे के सुसाइड के बाद पहली पत्नी की भी हुई थी मौत
-
कबीर ने बताया था कि परवीन के बेड के पास व्हीलचेयर पड़ी थी और वह एक स्टार का तनहा और त्रस्त करने वाला अंत था, जो कभी करोड़ों दिलों की मलिका हुआ करती थी।
-
कबीर ने लिखा है कि तीन लोग जो उसे जानते थे और उससे प्यार करते थे। महेश भट्ट, डैनी और वह। वही तीन उनके अंतिमदर्शन करने जुहू स्थित कब्रिस्तान में गए थे।
-
कबीर ने बताया कि उन तीनों ने परवीन की बॉडी उसके रिश्तेदारों के साथ मिलकर कब्र में दफ़न किया था। इसे भी पढ़ें- तीन बार प्यार में पड़कर भी अधूरी रही थी अमिताभ बच्चन की इस एक्ट्रेस की प्रेम कहानी, नहीं मिला सच्चा जीवनसाथी
-
कबीर ने लिखा है जैसे वह तीन लोग परवीन को जानते थे, वैसे और कोई नहीं जान सका था उन्हें। इसे भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन और डैनी की दोस्ती देख इस एक्ट्रेस ने कर दिया था अपने घर का दरवाजा बंद
-
कबीर का कहना था कि जब उनका और परवीन का रिश्ता टूटा था तब उन्हें ही विलन बना दिया था और कहा जाता था कि परवीन की बिगड़ती मानसिक हालत के लिए वह ही जिम्मेदार थे, लेकिन यह सच नहीं था।
-
कबीर का कहना था कि परवीन अपने मानिसक बीमारी के कारण इस हालात की शिकार हुई थीं। Photos:Social Media