-
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस खास मौके पर परिणीति का लहंगा मनीष मल्होत्रा द्वारा डीजाइन किया गया है। (Source: @varindertchawla/instagram)
-
बता दें, मनीष मल्होत्रा बॉलीवुड के जाने-माने ड्रेस डिजाइनर हैं। रैंप वॉक, रेड कार्पेट, हाई प्रोफाइल शादी पार्टियों से लेकर कई फंक्शन में उनकी डिजाइन की हुई ड्रेस चर्चा में रहती हैं। (Source: @manishmalhotra05/instagram)
-
परिणीति चोपड़ा से पहले कई बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी शादी में मनीष की डिजाइनर ड्रेस पहन चुकी हैं। इस लिस्ट में कियारा आडवाणी, उर्मिला मातोंडकर, गौहर खान, प्रीति जिंटा और करीना कपूर का नाम भी शामिल है। (Source: @manishmalhotra05/instagram)
-
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस डिजाइनर की ड्रेस सबसे पहले किसने अपनी शादी में पहनी थी? (Source: @manishmalhotra05/instagram)
-
आपको बता दें, मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस पहनने वाली पहली दुल्हन कोई और नहीं बल्कि अनन्या पांडे की मां भावना पांडे हैं। (Source: @manishmalhotra05/instagram)
-
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने 1998 में चंकी पांडे के साथ भावना की शादी के लिए नीला लहंगा बनाया था। (Source: @bhavanapandey/instagram)
-
इस बात की जानकारी खुद भावना पांडे ने साल 2020 में अपनी और चंकी पांडे की एक तस्वीर शेयर करते हुए दी थी। (Source: @manishmalhotra05/instagram)
-
सिर्फ बॉलीवुड एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक्टर भी मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर ड्रेस पहनना पसंद करते हैं। कार्तिक आर्यन, रणवीर सिंह और विक्की कौशल समेत कई कलाकार उनके द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस में नजर आ चुके हैं। (Source: @manishmalhotra05/instagram)
(यह भी पढ़ें: जगुआर, ऑडी, मारुति; जानिए परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के पास है कौन सी कार)
