-
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस फिल्म की सोशल मीडिया यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। (Still From Film)
-
फिल्म में जहां लोग रणबीर कपूर की एक्टिंग और उनके एक्शन की तारीफ कर रहे हैं, वहीं रश्मिका मंदाना ने भी अपने किरदार से लोगों को प्रभावित किया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना ने गीतांजलि सिंह नामक किरदार निभाया है। (Still from Film)
-
लेकिन क्या आप जानते हैं कि रश्मिका से पहले ये रोल परिणीति चोपड़ा को ऑफर किया गया था। साल 2021 में जब इस फिल्म की घोषणा हुई थी तो परिणीति का नाम इससे जुड़ा था। (Photo Source: @parineetichopra/instagram)
-
मगर बाद में परिणीति को रिप्लेस कर दिया गया, जिससे उनके फैंस काफी नाराज हुए। अब फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने खुलासा किया है कि परिणीति को रिप्लेस कर रश्मिका को यह रोल क्यों दिया गया है। (Still from Film)
-
संदीप ने बताया कि जब फिल्म के लिए ट्रायल किया गया तो परिणीति इस रोल के लिए सूटेबल नहीं लगीं। उन्होंने कहा कि फिल्म से बाहर होने पर परिणीति निराश भी हुई थी, मगर फिल्म की भलाई के लिए वह मान गईं। (Photo Source: @parineetichopra/instagram)
-
हालांकि, डायरेक्टर की बातों से दर्शक सहमत नहीं हैं। उनका मानना है कि साउथ ऑडियंस के बीच फिल्म को भुनाने के लिए रश्मिका को कास्ट किया गया था। वहीं, परिणीति के फैंस का मानना है कि इस फिल्म के लिए खुद परिणीति ने ही मना कर दिया होगा। (Photo Source: @parineetichopra/instagram)
-
फैंस का कहना है कि फिल्म में रणबीर और रश्मिका के बीच कई रोमांटिक सीन हैं और परिणीति आप नेता राघव चड्ढा से शादी करने वाली थीं, इसलिए वह स्क्रीन पर इंटीमेट सीन करने में सहज नहीं होंगी। तो कुछ फैंस का मानना है कि परिणीति की झोली में पहले से ही कई फिल्में थीं, जिसके चलते उन्होंने फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया होगा। (Photo Source: @parineetichopra/instagram)
-
बता दें, परिणीति चोपड़ा हाल ही में अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में नजर आई थीं। जल्द ही एक्ट्रेस निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म ‘चमकीला’ में नजर आने वाली हैं। यह एक बायोपिक फिल्म है जो पंजाब के महान गायक अमर सिंह चमकीला पर आधारित है, जिनकी मार्च 1988 में आतंकवादियों द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। यह फिल्म साल 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। (Still from Film)
(यह भी पढ़ें: ‘सैम बहादुर’ से पहले इन 4 बायोपिक्स में नजर आ चुके हैं विक्की कौशल, अवॉर्ड के लिए चुना गया नाम)