-
रिएयलिटी शो बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा ने शो में रहते जबसे माहिरा शर्मा से नजदीकियां बढ़ाई हैं तबसे उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी बेहद नाराज हैं। शो के तीन माह तक आकांक्षा, पारस का सोशल मीडिया पर सपोर्ट करती रहीं लेकिन माहिरा संग बॉयफ्रेंड को देख उन्होंने अपने दिल को समझाकर खुद को मूव ऑन कर लिया। जी हां, जहां पहले आकांक्षा, पारस के लिए अपनी फीलिंग्स को बयां करती थीं और जनता से वोट मांगती लेकिन फिलहाल ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आकांक्षा ने फैसला ले लिया है कि वह दोबारा पारस के पास नहीं जाएंगी। इस बात का अंदाजा उनके इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए लगाया जा सकता है। हाल ही में आकांक्षा ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें विघ्नहर्ता गणेश एक्ट्रेस काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। इस फोटो में उन्होंने अपना सिजलिंग लुक दिखाया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''पंख लग चुके हैं..''उड़ान भरने का समय आ गया है।'' लोग उनके कैप्शन को पढ़कर कमेंट कर लिख रहे हैं, ''मेरे साथ उड़ चलो।'' यकीनन आकांक्षा का यह पोस्ट काफी कुछ बयां कर रहा है। देखिए आकांक्षा की ग्लैमरस तस्वीरें। (All Photos- Instagran)
-
Topless अवतार में आकांक्षा अपने टैटू को फ्लॉन्ट कर रही हैं, जिसमें किसी पक्षी के पंख दिख रहे हैं।
-
टैटू वाली पोस्ट के अलावा आकांक्षा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी वेलेंटाइन पोस्ट भी शेयर की है। आकांक्षा ने एक फोटो शेयर की जिसमें गुलाब के फूलों का बुके दिख रहा और रेड टेडी बियर भी नजर आ रहा है। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा, 'घर पर लौटो और यह मिले तो खुशी होती है। हैप्पी वेलेंटाइंस डे'। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चला ये फूल और टेडी उन्हें किसने दिया है। फैंस आकांक्षा की फीचर पोस्ट को देखकर कयास लगा रहे हैं हो सकता है आकांक्षा की लाइफ में किसी नए शख्स की एंट्री हुई हो। यह पारस को झटका देने वाली पोस्ट है।
दिलचस्प ये है कि आकांक्षा ने अपना यह अवतार उस वक्त दिखाया है जब बिग बॉस के घर से उनके बॉयफ्रेंड पारस बाहर आने वाले हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में आकांक्षा ने लिखा Strong And Powerful… यानी पारस के मुंह से ब्रेकअप की बात सुनकर आकांक्षा फैंस के साझा कर रही हैं कि वह अब भी स्ट्रॉन्ग हैं। -
सेक्सी लुक में आकांक्षा पुरी को देख लोग OMG लिख रहे हैं।
-
पहले सुनने में आ रहा था कि आकांक्षा बिग बॉस के घर में आएंगी लेकिन शो में उनकी जगह पारस की मां गई थीं।
-
आकांक्षा और पारस पिछले तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि अब पारस माहिरा को लेकर पजेसिव दिखते हैं।