-
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म 29 अगस्त 2025 को रिलीज होने जा रही है। (Photo Source: @janhvikapoor/instagram)
-
इस बीच गणेश चतुर्थी के खास मौके पर जाह्नवी ने अपने ट्रेडिशनल अवतार से फैंस को दीवाना बना दिया है। (Photo Source: @janhvikapoor/instagram)
-
जाह्नवी कपूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं। यहां से उन्होंने अपनी खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। (Photo Source: @janhvikapoor/instagram)
-
लाल साड़ी में बला की हसीन दिखीं
त्योहार के लिए जाह्नवी ने लाल रंग की फ्लोरल प्रिंटेड सिल्क साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज कैरी किया। (Photo Source: @janhvikapoor/instagram) -
साड़ी के साथ गोल्डन झूमके और नाक में मराठी मुल्गी ने उनके लुक को और भी खास बना दिया। (Photo Source: @janhvikapoor/instagram)
-
माथे पर लाल बिंदी, आंखों में गहरा काजल और लाइट मेकअप ने उनकी खूबसूरती को चार चांद लगा दिए। (Photo Source: @janhvikapoor/instagram)
-
मराठी लुक में नजर आईं जाह्नवी
अपने मराठी लुक को पूरा करने के लिए जाह्नवी ने बालों में चोटी बनाई और कैमरे के सामने जमकर पोज दिए। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद क्लासी और एलीगेंट लग रही थीं। (Photo Source: @janhvikapoor/instagram) -
सिद्धार्थ मल्होत्रा संग बप्पा के दर्शन
जाह्नवी अपने को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ लालबागचा राजा के दर्शन करने भी पहुंचीं। दोनों ने बप्पा के चरण छूकर आशीर्वाद लिया। फैंस को दोनों की ये जोड़ी काफी पसंद आ रही है। (Photo Source: @janhvikapoor/instagram) -
वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘परम सुंदरी’ के बाद जाह्नवी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म ‘पेड्डी’ में भी नजर आने वाली हैं। (Photo Source: @janhvikapoor/instagram) -
फिल्म के कई गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं, जिनमें से ‘डेंजर’ गाने में लाल साड़ी पहने जाह्नवी का लुक काफी पसंद किया जा रहा है। (Photo Source: @janhvikapoor/instagram)
-
अब बस जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘परम सुंदरी’ का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। (Photo Source: @janhvikapoor/instagram)
(यह भी पढ़ें: तलाक के बाद चारू असोपा और राजीव सेन ने साथ में की गणपति पूजा)