-
टीवी सीरियल पांड्या स्टोर फेम एक्ट्रेस सृष्टि माहेश्वरी ने 19 जून 2022 को बैंगलोर के एक टेक इंजीनियर करण वैद्य से शादी की थी। शादी के कुछ महीने बाद उन्होंने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। वहीं अब एक्ट्रेस का घर एक बेबी गर्ल की किलकारियों से गूंज उठा है। (Source: @mahimaheshwari11/instagram)
-
सृष्टि माहेश्वरी और उनके पति करण एक बच्ची के माता-पिता बन गए हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपनी यह खुशी फैंस के साथ शेयर की है। (Source: @mahimaheshwari11/instagram)
-
सृष्टि माहेश्वरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह अपनी बेटी और पति के साथ नजर आ रही हैं। (Source: @mahimaheshwari11/instagram)
-
सृष्टि ने एक इंटरव्यू में बताया की उन्होंने अपनी बेटी को 5 जून 2023 को जन्म दिया था। बेटी के आने से वह बहुत खुश हैं। (Source: @mahimaheshwari11/instagram)
-
एक्ट्रेस ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहा, “यह एक नॉर्मल डिलीवरी थी और जब मैंने पहली बार सोनोग्राफी में अपने बच्चे को देखा, तो मेरी आंखों से आंसू आ गए थे। मेरे मन में कई विचार आ रहे थे, जब मैं प्रेग्नेंट थी तह से लेकर अब उसे गोद में लेने तक, हमारी पूरी दुनिया अब बदल गई है” (Source: @mahimaheshwari11/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा, “मदरहुड एक खूबसूरत एहसास है। जब मैं अपनी बच्ची को गोद में लेती हूं, तो यह मुझे मेरी मां की याद दिलाती है। जो मुझे और मेरी बहन को पकड़े हुए थीं। मैं खुश और धन्य हूं। पिछले कुछ महीने उत्साहस, चिंता, थकान और खुशी से भरे हुए रहे हैं।” (Source: @mahimaheshwari11/instagram)
-
बात करें, सृष्टि के वर्कफ्रंट की तो वह ‘पांड्या स्टोर’ के अलावा ‘बिग मैजिक बिग फैम’, ‘शादी तेरी बजाएंगे हम बैंड’, ‘दिव्य दृष्टि’, ‘थपकी प्यार की’ और ‘राब्ता’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। (Source: @mahimaheshwari11/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘प्यार का पंचनामा’ फेम सोनाली सहगल ने रचाई शादी, इस बिजनेसमैन को बनाया हमसफर)