-

इन दिनों वेब सीरीज पंचायत 2 (Panchayat 2) को काफी पसंद किया जा रहा है। खासकर इसमें प्रह्लाद (Prahlad) और विकास (Vikas) के कैरेक्टर की खूब तारीफ हो रही है। इसमें प्रह्लाद के किरदार को फैसल मलिक (Faisal Malik) और विकास का किरदार चंदन रॉय (Chandan Roy) ने निभाया है। सीरीज में इन दो सपोर्टिंग कैरेक्टर को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। इसी तरह कई अन्य वेब सीरीज भी हैं जिसमें सपोर्टिंग कैरेक्टर ने खूब वाहवाही लूटी है। आईये नजर डालते हैं इन किरदारों पर –
-
मनोज बाजपेयी की चर्चित वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ में शारिब हाशमी ने जेके तलपड़े का किरदार निभाया है और यह कैरेक्टर भी लोगों को खूब पसंद आया।
-
‘गुल्लक’ वेब सीरीज में सुनीता राजवर ने एक किरदार निभाया था जिसे बिट्टू की मम्मी नाम दिया गया था। इसमें उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था।
-
‘कोटा फैक्ट्री’ सीरीज में जितना जितेंद्र कुमार के जीतू भैया कैरेक्टर को पसंद किया गया था, उतना ही प्यार बालमुकुंद मीणा के किरदार को मिला था। यह किरदार रंजन राज ने निभाया था।
-
वेब सीरीज ‘एस्पिरेंट्स’ में लीड कैरेक्टर से ज्यादा एसके का कैरेक्टर दर्शकों को खूब भाया था। एसके का किरदार अभिलाष थपलियाल ने निभाया था।
-
सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में बंटी नाम के सपोर्टिंग रोल को काफी पसंद किया गया था।
-
‘मसाबा मसाबा’ वेब सीरीज में नीना गुप्ता का रोल भी काफी पसंद किया गया था। फिल्मों में भी उनके किरदारों को खूब पसंद किया जाता है। (All Photos: Social Media)