-
Panchayat 2 Starcast: पंचायत 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है। इस वेब सीरीज को इसके पहले सीजन से भी अधिक प्यार मिल रहा है। एक बार फिर से इस सीरीज के कलाकार सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गए हैं। आइए जानते हैं इसके प्रमुख कलाकार पहले किन फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
-
सीरीज में सचिव जी का किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू भैया किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। टीवीएफ के सुपरस्टार जितेंद्र कुमार ने कई वेब सीरीज में कमाल की अदाकारी दिखाई है। जितेंद्र आयुष्मान खुराना संग शुभ मंगल ज्यादा सावधान में भी नजर आए हैं।
-
एक्टर फैजल मलिक ने इस सीरीज में गांव के उप-प्रधान का रोल प्ले किया है। लोग उन्हें प्यार से प्रह्लाद चाचा कहते हैं। वह गैंग्स ऑफ वासेपुर में दरोगा के किरदार से चर्चा में आए थे।
-
चन्दन रॉय ने सीरीज में विकास शुक्ला का किरदार निभाया है। पंचायत से पहले वह फिल्म जामुन, स्टेट ऑफ सीज: टेम्पल अटैक, हॉस्टल डेज और सनक में नजर आए थे।
-
सीरीज में तुनकमिजाज विधायक का किरदार निभाया है एक्टर पंकज झा ने। पंकज को अनुराग कश्यप की फिल्म गुलाल और ब्लैक फ्राइडे से सफलता मिली थी, इसके अलावा वह फिल्म तीन पत्ती, हजारों ख्वाहिशें ऐसी और रनिंग शादी जैसी कई चर्चित फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
-
एक्ट्रेस सुनीता रजवार ने सीरीज में क्रांति देवी का रोल प्ले किया है। इससे पहले वह टीवी शो रामायण, संतोषी मां, ये रिश्ता क्या कहलाता है, हिटलर दीदी सहित वेब सीरीज गुल्लक में नजर आ चुकी हैं। सुनीता ने बाला, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, स्त्री, केदारनाथ और बुड्ढा मर गया जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
-
सीरीज में शौचालय बनवाने के लिए परेशान रहने वाले विनोद का किरदार निभाया है अशोक पाठक ने। इससे पहले वह सेक्रेड गेम्स, वेब सीरीज पुष्पावल्ली, फुकरे रिटर्न्स, अ डेथ इन द गंज, शंघाई जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे किरदारों में देखा गया है।
-
सीरीज में प्रधान जी और मंजू देवी का किरदार निभाया है रघुवीर यादव और नीना गुप्ता ने। दोनों ने बड़ी संख्या में फिल्में और सीरियल्स में काम किया है। दोनों मनोरंजन जगत के लंबे समय से बड़ा नाम बने हुए हैं।