-
क्रिकेटर टर्न पॉलिटिशियन इमरान खान ने जनवरी 2015 में रेहम से शादी की थी। शादी को लेकर इमरान खान पाकिस्तान के कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए थे। हालांकि, इमरान खान के घर के अंदर में शादी का विरोध करने वाले कम नहीं थे, फिर भी उन्होंने हर किसी की बात को नजरअंदाज कर दिया था।
-
इमरान खान और रेहम के रिश्तों में चल रही खटास पहली बार अगस्त में सामने आई थी। उस वक्त रेहम तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के उम्मीदवार के लिए प्रचार करने गई थीं। उपचुनाव में रेहम को प्रचार करने से इमरान ने नहीं रोका था, लेकिन अपनी पार्टी के कैंडिडेट की हार के बाद उन्होंने कह दिया कि रेहम पार्टी के काम में दखल नहीं देंगी। इतना ही नहीं, पाकिस्तान के प्रांत खैबर-पख्तूनख्वा, जहां पर PTI की ही सरकार है, वहां भी रेहम को लोगों ने पसंद नहीं किया था।
-
रेहम खान ने इमरान के साथ दूसरी शादी की थी। इससे पहले वह मनोचिकित्सक इजाज रहमान की पत्नी थीं, जिनसे उन्हें तीन बच्चे हुए। कुछ दिनों पहले रेहम को लेकर एक कंट्रोवर्सी भी हुई थी, जिसमें सामने आया था कि जिस कॉलेज में पढ़ाई का दावा उन्होंने अपनी वेबसाइट पर किया था, दरअसल वो उस कॉलेज में कभी गई ही नहीं।
-
रेहम खान की उम्र 42 वर्ष है। उनका जन्म लीबिया में हुआ था, लेकिन माता-पिता पाकिस्तान के हैं। शादी के कुछ समय बाद रेहम ने एक इंटरव्यू में कहा था, ''मुझे नहीं पता था कि मिस्टर खान, मेरे मिस्टर राइट थे। मिस्टर राइट के लिए आप सारी जिंदगी इंतजार करते हैं और फिर अचानक से आपको मिस्टर मोस्ट राइट मिल जाता है।
-
रेहम खान ने अपने करियर की शुरुआत बीबीसी से की थी। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कैंपेन भी चलाया गया था, जिसके बाद वह काफी परेशान थीं।
-
इमरान खान ने 1995 में जेमिमा गोल्डस्मिथ से शादी की थी। जेमिमा फ्रेंच-ब्रिटिश टायकून जेम्स की बेटी हैं। इमरान और जेमिमा का रिश्ता 9 साल चला, जिसके बाद दोनों ने अलग रहने का फैसला कर लिया।
