-
पाकिस्तान में दौड़ पड़ा शौक लहर। मासूमों के रोते-बिलखते मां-बाप। (फोटो: रॉयटर्स)
-
पाकिस्तान के पेशावर में आतंकियों ने सेना के स्कूल में घुसकर 132 बच्चों को गोलियों से भून डाला। (फोटो: रॉयटर्स)
-
ख़बर है कि बच्चों को मारने वाला ये वही आतंकी संगठन है, जिसने मलाला के सिर में गोली मारी थी। (फोटो: रॉयटर्स)
-
बुजदिली की पराकाष्ठा लांघते हुए तालिबान ने कहा कि पाक सेना ने हमारे परिवार उजाड़ दिए। सेना के बच्चों पर ये हमला इसलिए किया, ताकि वो जान सकें कि उन्होंने हमें कितना तड़पाया है। (फोटो: रॉयटर्स)
-
पाकिस्तानी में हुए इस आतंकवादी हमले ने न सिर्फ पाकिस्तान, बल्कि पूरी दुनिया को झकझोर डाला है। (फोटो: रॉयटर्स)
-
यह देखिए कैसे छोटे-छोटे बच्चें अपनी दुआ में मारे गए बच्चों को कर रहे याद। (फोटो: रॉयटर्स)
-
इस तस्वीर को देख आप की आंखें भी हो जाएंगी नम। (फोटो: रॉयटर्स)
-
रोते-बिलखते मां-बाप कर रहे अपने बच्चों को विदा। (फोटो: रॉयटर्स)
-
क्या आपके मन में सवाल नहीं उठ रहा कि इन बच्चों ने आखिर क्या बिगाड़ा था? (फोटो: रॉयटर्स)
-
रोती हुई मां पुछ रही अपने बच्चे से 'कहां तुम चले गए' (फोटो: रॉयटर्स)