-
PAKvUAE: पाकिस्तान ने यहां क्रिकेट विश्व कप के पूल बी मैच में कमजोर समझी जाने वाली संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की टीम को 129 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा है। (फ़ोटो-एपी)
-
PAKvUAE: सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद (93) शतक से चूक गए लेकिन पाकिस्तान ने यूएई के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करते हुए छह विकेट पर 339 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में यूएई की टीम आठ विकेट पर 210 रन ही बना सकी। (फ़ोटो-एपी)
-
PAKvUAE: टीम के लिए हालांकि यह सकारात्मक रहा कि वह पूरे 50 ओवर खेलने में सफल रही। यूएई की ओर से शायमन अनवर ने तीसरा वनडे शतक जड़ते हुए सर्वाधिक 62 रन बनाए। खुर्रम खान ने 43 जबकि अमजद जावेद ने 40 रन की पारी खेली। (फ़ोटो-एपी)
-
PAKvUAE: पाकिस्तान की ओर से सोहेल खान और वहाब रियाज ने 54-54 रन देकर दो दो विकेट चटकाए। ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने 35 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इस जीत से पाकिस्तान अंक तालिका में चार अंक के साथ छठे स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच गया है। (फ़ोटो-एपी)
-
PAKvUAE: लक्ष्य का पीछा करने उतरे यूएई की शुरुआत खराब रही और उसने 10 ओवर में 25 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए थे। खुर्रम और शायमन ने चौथे विकेट के लिए 83 रन जोड़कर पारी को संभाला। शोएब मकसूद ने खुर्रम को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। यूएई की टीम हालांकि बिना किसी परेशानी के 50 ओवर पूरे खेलने में सफलर रही। (फ़ोटो-एपी)