-

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'पैडमैन' 9 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में अक्षय के अलावा राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी हैं। फिल्म की प्रोड्यूसर अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना हैं। कुछ वक्त पहले अक्षय ने अपनी फैमिली के लिए फिल्म 'पैडमैन' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखवाई थी। जिसमें अक्षय अपने बेटे आरव, पत्नी ट्विंकल और डिंपल कपाड़िया के साथ फिल्म देखने पहुंचे थे। फिल्म पैडमैन एक सोशल इशू पर आधारित है जो कि एक जरूरी संदेश देती है। फिल्म में ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की स्थिति को बयां किया गया है। इसके चलते ट्विंकल खन्ना ने फिल्म प्रमोशन के साथ एक सोशल कैंपेन भी चलाया। इस कैंपेन में सैनिटरी पैड पकड़ कर अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करने का चैलेंज दिया गया। कई बॉलीवुड एक्टर्स ने इस चैलेंज को स्वीकार किया और सैनिटरी पैड के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इसमें आमिर खान, सोनम कपूर, अनिल कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, आदि एक्टर्स ने इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया। वहीं सोमवार को मुंबई में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान कई बॉलीवुड स्टार्स इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर भी पहुंचे। अक्षय की फिल्म देखने कंगना रनौत, स्वरा भास्कर, आर बाल्की, सैयामी खेर और मोनाली ठाकुर पहुंचे। देखें तस्वीरें:-
-
कंगना रनौत अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' की स्क्रीनिंग पर पहुंची। कंगना ने इस दौरान व्हाइट और रेट कॉलर वाला टीशर्ट पहना हुआ था।
-
फिल्म पैडमैन की स्क्रीनिंग पर स्वरा भास्कर भी पहुंची। हाल ही में स्वरा संजय लीला भंसाली को ओपन लेटर लिखने को लेकर सुर्खियों में छाई हुई थीं।
-
सीबीएफसी चीफ प्रसून जोशी ने भी अक्षय कुमार की पैडमैन देखी।
-
सुजीत सरकार भी अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे।
-
'बरेली की बर्फी' डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी अपने पति नितीश तिवारी के साथ फिल्म पैडमैन देखने पहुंचीं।
-
इस दौरान सैयामी खेर भी फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंची।
-
पैडमैन के डायरेक्टर आर बाल्कीव भी फिल्म की स्क्रीनिंग पर मौजूद रहे।
-
अक्षय की फिल्म देखने पहुंचे म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक और मोनाली ठाकुर