-
अमेरिका मैगजीन ‘टाइम’ ने इस साल दुनिया के टॉप 100 सबसे प्रभावशाली लोगों के नाम की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में भारत के जाने-माने उपन्यासकार और लेखक सलमान रुश्दी और टेलीविजन प्रेजेंटर पद्मा लक्ष्मी का नाम भी शामिल हैं। दोनों का नाम लिस्ट में आने के बाद, उनके बीच के रिश्तों को लेकर भी चर्चा होने लगी है।
-
बता दें, सलमान रुश्दी ने पद्मा लक्ष्मी से चौथी शादी की थी। दोनों के बीच उम्र का एक बड़ा फासला था। 51 साल के रुश्दी ने 28 साल की पद्मा ने शादी की थी। (Source: Padma Lakshmi/Facebook)
-
सलमान और पद्मा की पहली मुलाकात 1999 में न्यूयॉर्क में हुई थी। इसके बाद से दोनों के बीच दोस्ती बढ़ती गई और आखिरकार वह प्यार में तब्दील हो गई। (Source:Mayyar Neumann/Facebook)
-
दोनों ने एक दूसरे को पांच सालों तक डेट किया। पद्मा लक्ष्मी सलमान रुश्दी के प्यार में इस कदर डूब गई थीं कि उन्होंने जाति का बंधन तोड़ते हुए साल 2004 में उनसे शादी कर ली। (Source: Padma Lakshmi/Facebook)
-
हालांकि, सलमान की अन्य शादियों की तरह ही ये शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई। दोनों के बीच का प्यार शादी के महज तीन साल बाद लड़ाई में तब्दील हो गई। (Source: Hadas Shapira/Facebook)
-
दोनों के बीच की लड़ाईयों का नतीजा यह निकला की पद्मा ने साल 2007 में सलमान रुश्दी से तलाक ले लिया। (Source: Padma Lakshmi/Facebook)
-
दरअसल, पद्मा लक्ष्मी ने सलमान पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि सलमान किसी मानसिक बीमारी से पीड़ित थे। उनमें शारीरिक संबंध बनाने के लिए पागलपन है। (Source: Eugen Cadissen/Facebook)
-
पद्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था, “जब वह संबंध बनाने के लिए मना कर देती थीं तो सलमान नाराज हो जाते थे। वह कहते थे कि तुम कितना आसानी से बहाना बना लेती हो। लेकिन, मैं बहाना नहीं बनाती थी मैं दर्द और अंदरूनी बीमारी की वजह से मना करती थी।” (Source: Padma Lakshmi/Facebook)
-
वहीं, दूसीर तरफ पद्मा लक्ष्मी के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए रुश्दी ने कहा था कि लड़कियों शादी करना तो चाहती हैं, मगर उसे निभाना नहीं चाहतीं। इस तरह से दोनों की शादी का अंत हो गया। (Source: Literaturfest München/Facebook) (यह भी पढ़ें: इन टीवी एक्ट्रेसेस ने एक झटके में करियर को मार दी लात, जानिए क्यों छोड़ दी एक्टिंग)
