-
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते यूजर्स को नई रिलीज होने वाली वेब सीरीज व फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में हम आपके लिए नई फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं जो आपके इस वीकेंड को धमाकेदार बना सकती हैं। इन फिल्मों और वेब सीरीज में शाहरुख खान की फिल्म जवान और सुष्मिता सेन की वेब सीरीज आर्या 3 का नाम भी शामिल है। चलिए आपको बताते हैं कि ये फिल्म और वेब सीरीज किस दिन और किस ओटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं।
-
Jawan
शाहरुख खान के बर्थडे पर यानी 2 नवंबर को ‘जवान’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटप्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। (Still from Film) -
Aarya Season 3
सुष्मिता सेन स्टारर वेब सीरीज ‘आर्या’ का तीसरा सीजन 3 नवंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। (Still from Film) -
PI Meena
अमेजन प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज ‘पीआई मीना’ 3 नवंबर से स्ट्रीम होगी। (Still from Film) -
Scam 2003: The Telgi Story – Volume 2
‘स्कैम 2003’ वॉल्यूम 2 को 3 नवंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जाएगा। (Still from Film) -
Takeshi’s Castle
जापानी गेम शो ‘ताकेशीज कैसल’ 2 नवंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस बार इस शो में जावेद जाफरी की जगह फेमस यूट्यूबर भुवन बाम अपने टीटू मामा के किरदार में वॉय-ओवर करेंगे। (Photo Source: @bhuvan.bam22/instagram) -
Temptation Island India
रियलिटी शो ‘टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया’ का प्रीमियर 3 नवंबर से जियो सिनेमा पर होने जा रहा है। (Photo Source: @imouniroy/instagram)