-
OTT Release This Week: ओटीटी पर पिछले सप्ताह कमल हासन (Kamal Hassan) की विक्रम (Vikram) समेत कई बेहतरीन फिल्में औऱ वेब सीरीज (Web Series) रिलीज हुईं। आने वाले सप्ताह (11 July to 17 July) में भी ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई अच्छी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। आइए जानते हैं उनके नाम:
-
Valley Of Dead: एक्शन और थ्रिलर से भरपूर मूवी वैली ऑफ डेड 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
-
Fantasy Island: 12 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज फैंटेसी आइलैंड भी स्ट्रीम होगी।
-
Kungfu Panda: The Dragon Knight – नेटफ्लिक्स पर ही 14 जुलाई को कुंगफू पांडा- द ड्रैगन नाइट रिलीज हो रही है।
-
Resident Evil: 14 जुलाई को रेसिडेंट एविल का नया सीजन भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रहा है।
-
Shoorveer: 15 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वेब सीरीज शूरवीर रिलीज होगी।
-
Jaadugar: 15 जुलाई को जादूगर मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
-
Vashi: 17 जुलाई को रोमांटिक ड्रामा फिल्म वाशी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।