-

OTT Release This Week: जुलाई के महीने में OTT प्लेटफॉर्म पर कई बेहतरीन फिल्में औऱ वेब सीरीज ने दर्शकों का मनोरंजन किया। इस महीने विक्रम (Vikram) जैसी फिल्म से स्ट्रेंजर थिंग्स (Stranger Things) जैसी वेब सीरीज रिलीज हुईं। इस महीने का आखिरी सप्ताह चल रहा है। आइए जानते हैं जुवाई के इस अंतिम सप्ताह में कौन सी फिल्में औऱ वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं:
-
रॉकेट्री: द नम्बी इफेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect) – 26 जुलाई, अमेजन प्राइम
-
777 चार्ली (777 Charlie) – 29 जुलाई, वूट
-
19(1)(a) – 29 जुलाई, डिज्नी प्लस हॉटस्टार
-
गुडलक जेरी (Good Luck Jerry) – 29 जुलाई, डिज्नी प्लस हॉटस्टार
-
मसाबा मसाबा 2 (Masaba Masaba 2) – 29 जुलाई, नेटफ्लिक्स
-
पेपर गर्ल्स (Paper Girls) – 29 जुलाई, अमेजन प्राइम
-
अनकपल्ड (Uncoupled) – 29 जुलाई, नेटफ्लिक्स