-

अगर आप भी ओटीटी (OTT) पर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो 27 जून से 4 जुलाई 2022 के बीच ओटीटी पर कई मजेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज (Movies and Web Series Release on OTT) हो रही हैं। इनमें एक्शन (Action) से लेकर क्राइम (Crime), कॉमेडी (Comedy) तक देखने को मिलने वाली है। इनमें हॉलीवुड से बॉलीवुड तक की फिल्में और वेब सीरीज शामिल हैं। आईये नजर डालते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही फिल्मों और वेब सीरीज पर –
-
Baymax: इस एनिमेटेड सीरीज को 29 जून से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। इसमें कॉमेडी और एक्शन काफी देखने को मिलेगा।
-
Dhaakad: कंगना रनौत स्टारर यह फिल्म बड़े पर्दे पर फ्लॉप हो गई थी। अब इसे 1 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया जा रहा है।
-
Miya Biwi Aur Murder: इस वेब सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देखा जा सकता है। यह कॉमेडी, लव, सेक्स और धोखे से भरी है। (यह भी पढ़ें: OTT पर देख सकते हैं मैरिटल रेप पर बेस्ड ये वेब सीरीज और फिल्में, पंकज त्रिपाठी जैसे एक्टर्स ने दिखाया है दम)
-
Shut Up Sona: यह सिंगर सोना महापात्रा की डॉक्यूमेंट्री है जो 1 जुलाई को जी5 पर रिलीज हो रही है।
-
Stranger Things Season 4 Part 2: रोमांच से भरपूर यह वेब सीरीज 1 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। (यह भी पढ़ें: देश के बड़े घोटालों और धोखाधड़ी पर बनी हैं ये वेब सीरीज और फिल्में, OTT पर कर सकते हैं स्ट्रीम)
-
The Terminal List: यह वेब सीरीज भी 1 जुलाई को रिलीज हो रही है। इसे अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है। यह एक्शन से भरपूर होने वाली है।