-

मुंबई में रविवार रात ओटीटीप्ले अवार्ड्स का आयोजन किया गया था, जिसमें कई बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की थी। इस अवॉर्ड शो में उन सेलेब्रिटीज को सम्मानित किया गया जिन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यादगार काम किया है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई फिल्म ‘फ्रेडी’ के लिए कार्तिक आर्यन को ‘बेस्ट मेल एक्टर’ का अवॉर्ड मिला। (Photo Source: @kartikaaryan/instagram)
-
इस अवॉर्ड शो में कार्तिक आर्यन ग्रीन पैंट सूट में नजर आए जिसके नीचे उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट पहनी थी। जब कार्तिक अपना अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर गए तो उन्होंने अपने सपनों की शहजादी की खूबियों के बारे में बात की। (Photo Source: @kartikaaryan/instagram)
-
दरअसल, अवॉर्ड शो होस्ट नेहा धूपिया और अपारशक्ति खुराना ने कार्तिक से उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर सवाल पूछा। इस सवाल के जवाब में कार्तिक ने कहा कि वह सिंगल हैं। (Photo Source: @kartikaaryan/instagram)
-
ऐसे में कार्तिक से पूछा गया कि उन्हें कैसी लड़की चाहिए। उनसे कहा गया था कि वह किसी भी एक्ट्रेस का नाम लेकर बता सकते हैं कि उन्हें अपनी ड्रीम गर्ल का कैसा लुक चाहिए और किसकी तरह ह्यूमर, टैलेंट और वेल्थ। (Photo Source: @kartikaaryan/instagram)
-
इस पर कार्तिक ने करीना कपूर का नाम लिया और कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी ड्रीम गर्ल का लुक उनके जैसा हो। (Photo Source: @kareenakapoorkhan/instagram)
-
इसके बाद कार्तिक ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी गर्लफ्रेंड का ह्यूमर रवीना टंडन की तरह हो। (Photo Source: @officialraveenatandon/instagram)
-
कार्तिक ने ये भी कहा कि लड़की में प्रियंका चोपड़ा जैसा टैलेंट होना चाहिए और उनकी तरह अमीर भी होना चाहिए। (Photo Source: @priyankachopra/instagram)
-
कार्तिक ने भले ही मजाक में अपने सपनों की राजकुमारी की खूबियां बताई हों, लेकिन उनके फैंस अब उन्हें दूल्हा बनते देखने का इंतजार कर रहे हैं। कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में नजर आए थे। जल्द ही एक्टर फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में नजर आएंगे। (Photo Source: @kartikaaryan/instagram)
(यह भी पढ़ें: 12th Fail में श्रद्धा बन जीता दर्शकों का दिल, जानिए कौन हैं एक्ट्रेस मेधा शंकर)