-
दुनिया को पहला एटम बम बनाकर देने वाले वैज्ञानिक जे, रॉबर्ट ओपेनहाइमर के जीवन पर बनी हॉलीवुड फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ (Oppenheimer) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म 21 जुलाई को रिलीज हुई है। (Still From Film)
-
दूसरे देशों के अलावा ये फिल्म भारत में भी अच्छा बिजनेस कर रही है। वहीं अब इस फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स चर्चा करते नजर आ रहे हैं। (Still From Film)
-
खबर है कि फिल्म के एक सीन को CGI की मदद से बदला गया है। ऐसा सिर्फ भारत में रिलीज होने वाली फिल्म के प्रिंट के लिए किया गया है। (Still From Film)
-
खबर है कि इस फिल्म के एक सीन में एक्टर किलियन मर्फी और फ्लोरेंस प्यू न्यूड होकर बाते कर रहे हैं। मगर भारत में दिखाए जाने वाले वर्जन में फ्लोरेंस को CGI (कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी) की मदद से ब्लैक ड्रेस पहना दी गई। (Still From Film)
-
बताया जा रहा है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेटशन (CBFC) के साथ मुश्किल ना झेलने के लिए मेकर्स ने खुद ही इस सीन में बदलाव करने का फैसला किया था। ओपेनहाइमर के मेकर्स ने ये बदलाव इसलिए किए ताकि बिना किसी सेंसर कट के इसे भारत में रिलीज किया जा सके। (Still From Film)
-
इसके साथ ही भारत में रिलीज किए गए इस फिल्म के वर्जन में एंटी स्मोकिंग बैनर भी लगाए गए हैं और इसी के साथ आपत्तिजनक शब्दों को भी म्यूट कर दिया गया है। (Still From Film)
-
हालांकि, भारत में रिलीज हुए वर्जन में इस फिल्म के एक सीन ने पूरे भारत में विवाद पैदा कर दिया है। दरअसल, फिल्म में किलियन मर्फी और फ्लोरेंस प्यू का एक सेक्स सीन है। इस सीन के दौरान दोनों कलाकारों को संस्कृत में लिखा एक वाक्य पढ़ते देखा गया। (Still From Film)
-
संस्कृत में लिखे इस उस वाक्य को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ओर फिल्म देखने वाले दर्शकों का कहना है कि ये पंक्तियां हिंदुओं की पवित्र मानी जाने वाली भगवत गीता से ली गई है। (Still From Film)
-
सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म के इस सीन पर आपत्ति जता रहे हैं और इसे फिल्म से हटाने की मांग कर रहे हैं। वहीं इस मामले को लेकर भारत सरकार के इंफॉर्मेशन कमिश्नर उदय माहुरकर ने फिल्म के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन को ओपन लैटर लिखा है और विरोध जताया है। वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस सीन को तुरंत हटाने का आदेश भी दिया है। (Still From Film)
-
पीटीआई के मुताबिक भारत में फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेटशन ने U/A रेटिंग दी है। जबकि अमेरिका में इसे R रेटिंग के साथ रिलीज किया गया है। फिल्म को देखने के बाद लोग फिल्म को दी गई रेटिंग पर भी सवाल उठाते नजर आ रहे हैं। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: शाहरुख खान से आलिया भट्ट तक, अगर बॉलीवुड में बनती Oppenheimer तो ये स्टार्स दिखते ऐसे)
