-
प्यार एक खूबसूरत ऐहसास होता है। प्यार कभी सोच-समझ कर नहीं होता… बस हो जाता है। ज़िंदगी में सबको प्यार मिल जाए यह ज़रूरी नहीं ऐसे में कई लोग 'वन साइडेड लव' का शिकार बन जाते हैं। 'वन साइडेड लव' बड़ी ही ख़राब होती है या तो यह इंसान को तनहा कर देती है या फिर उसको प्यार पाने के लिए जिद्दी बना देती है। आइए हम आपको बताते हैं 'वन साइडेड लव' में क्या करें और क्या नहीं…
-
1. अपनी प्रेज़न्स को जताए: जिससे आप प्यार करते हैं कोशिश करें कि आप अपनी प्रेज़न्स उसके सामने हमेशा बनाए रखें। किसी ना किसी बहाने से उससे मिलते रहे और उसको भी अपनी प्रेज़न्स की आदत दिलाए। इससे वह आपकी अहमियत को समझेगी और प्यार के ऐहसास को भी।
-
2. अच्छे दोस्त बनिए: बॉलीवुड के रोमांस के 'किंग' शाहरुख खान की फिल्म कुछ-कुछ होता है का डायलॉग तो याद ही होगा 'प्यार दोस्ती है। अगर वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त नहीं बन सकती तो मैं कभी उससे प्यार नहीं कर सकता।' जिससे प्यार करते हैं उसके बहुत अच्छे दोस्त बनिए पहले फिर प्यार का इज़हार कर डालिए।
-
3. शर्माए नहीं: कई बार लड़के शर्मा जाते हैं कि वह कैसे किसी लड़की से अपने प्यार का इज़हार करें। ऐसे में ज़रूरत है कि वह खुद पर थोड़ा काम करें। यहां काम का मतलब है खुद के अंदर से शर्म को दूर भगाए और खुलकर उसके सामने जाए और मन की बात बोल डाले।
-
4. दिखावा मत कीजिए: आप जैसे हैं वैसे ही उसके सामने रहने की हमेशा कोशिश करें। दिखावा इंसान को भद्दा बना देता है। आप जैसे हैं वैसे ही आपको कोई पसंद करे तभी प्यार सच्चा माना जाता है।
-
5. कंफर्ट जोन से बाहर ना जाए: कभी-कभी कोई लड़की को पटाने के लिए खुद को ही भूल जाता है। अपने कंफर्ट जोन में ही रहे, लड़की को इंप्रेस करने के लिए भड़कीले कपड़े ना पहने, बालों का स्टाइल ना चेंज करे। जैसे हैं वैसे ही कोई आपको स्वाकीर करें तभी प्यार सही मायने में है नहीं तो नहीं है।
-
6. पसंद और नापसंद का ख्याल रखें: प्यार का इज़हार करना बेहद मुश्किल होता है और उससे भी मुश्किल होता है किसी से ना जवाब सुनना। ऐसे में आप पहले उसकी पसंद-नापसंद को जान ले।
-
7. दबाव मत डालिए: प्यार में अगर दबाव शब्द आ जाए तो फिर प्यार वहीं अपना दम तोड़ देता है। कभी भी अपना रौब उसपर ना जमाए जिससे आप बेहद प्यार करते हैं इससे वह आपसे दूर भाग जाएगा। प्यार में फेल अगर आप हो भी जाए तो निराश या हिंसक होने की कोशिश बिल्कुल ना करें। प्यार को प्यार से ही जीता जा सकता है क्रोध या जिद्द से नहीं।