-
वह अभिनेत्री जो सिर्फ अपनी मां के कहने पर शो बिजनेस में आई और आज पूरी दुनिया में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रही हैं। इस एक्ट्रेस की पहली ही फिल्म ने 8 ऑस्कर जीत दुनिया भर में तहलका मचा दिया था। जी हां, हम बात कर रहे हैं उस अभिनेत्री की जो बॉलीवुड के साथ ही हॉ़लीवुड में भी अपना झंडा बुलंद किये हुए हैं। इनका नाम है फ्रीडा पिंटो। 18 अक्टूबर 1984 को मुंबई में जन्मीं फ्रीडा ने डैनी बॉयल की फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। फ्रीडा फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं। देखें उनकी कुछ चुनिंदा तस्वीरें।(All Pics: Freida Pinto Instagram)
-
फ्रीडा ने स्लमडॉग मिलेनियर के बाद तृष्णा, डेजर्ट डांसर, मोगली, लव सोनिया जैसी तमाम फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग का प्रदर्शन किया है।
-
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म डेजर्ट डांसर जब रितिक ने देखी तो वह फ्रीडा के फैन हो गए।
-
रितिक रौशन ने ट्वीट कर फ्रीडा की तारीफ करते हुए लिखा था कि मैं उनकी एक्टिंग और डांस का फैन हो गया हूं। मैं उन्हें फोन कर पर्सनली बधाई देना चाहता हूं लोकिन वो मेरा फोन ही नहीं उठाती हैं।
-
फ्रीडा पिंटो का परिवार मेंग्लोरीयन कैथोलिक मूल का है। एक इंटरव्यू में फ्रीडा ने बताया भी था कि वह पूरी तरह से शुद्ध भारतीय हैं, लेकिन उनका परिवार कैथोलिक है।
-
फ्रीडा एक्टिंग के साथ ही इंडियन क्लासिकल डांस में भी निपुण हैं। इसके अलावा वह सालसा भी बेहद उम्दा करती हैं।
-
फ्रीडा पिंटो ने फिल्मों से पहले स्कोडा, वोडाफोन, एयरटेल जैसे जानेमाने ब्रांड्स के लिए टीवी और प्रिंट विज्ञापनों में भी काम किया।