-
साल 2001 में पहली बार प्रसारित हुआ कॉमेडी टीवी धारावाहिक "ऑफिस-ऑफिस" शुरू होने के कुछ ही दिनों के भीतर दर्शकों की पहली पसंद बन गया। समाज में फैले भ्रष्टाचार पर चोट करता यह शो दर्शकों से खुद को जोड़ पाने में कामयाब रहा। प्रत्येक दर्शक इस शो में अपने दर्द और तकलीफ को देख सकता था लेकिन बजाय उन्हें रुलाने के यह टीवी शो उन्हें हंसाने का काम करता था। कास्ट की बात करें तो शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर (मुसद्दीलाल) इसमें लीड रोल में थे और असावरी जोशी (ऊशाजी), संजय मिश्रा (शुक्ला), देवेन भोजानी (पटेल), हेमंत पांडे (पांडेजी) और मनोज पाहवा (भाटिया) के किरदार में नजर आते थे। इन सभी सितारों ने मिलकर जो रंग जमाया वह आज भी दर्शकों के दिलों में ताजा है। लेकिन उस वक्त के यह सितारे आज कैसे दिखते हैं, और तब से लेकर अब तक उनके लुक्स में कितना फर्क आया है? चलिए तस्वीरों की मदद से जानते हैं।
-
जिस भी दर्शक ने यह शो देखा उसे मुसद्दीलाल का किरदार शायद ही भूला हो। सरकारी दफ्तरों में जाकर ठोकरें खाने वाले मुसद्दीलाल की तकलीफ से हर दर्शक जुड़ जाता था और उसकी तकलीफों पर हंसता भी था।
-
पांडेजी का किरदार निभाने वाले अभिनेता मनोज पांडे अब कुछ ऐसे नजर आते हैं।
-
दफ्तर में बैठ कर घर के सारे काम निपटाने वाली ऊषाजी का वजन अब काफी बढ़ गया है।
-
दफ्तर में आने वाले मुसद्दी से बात-बात पर समौसे मंगवाने वाले भाटिया जी अब कुछ ऐसे नजर आते हैं।
-
पटेल का किरदार निभाने वाले एक्टर देवेन भोजानी के लुक में भी काफी बदलाव आ चुका है।