-
फुलवा, अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो और स्वरागिनी जैसे शोज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस नुपूर अलंकार इन दिनों बुरे दौर से गुजर रही हैं। RBI द्वारा PMC बैंक पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद एक्ट्रेस पर गंभीर आर्थिक संकट आ गया है। नौबत यहां तक आ गई है कि उन्हें अपने गहनों के बाद अब घर भी बेचना पड़ सकता है। नुपूर के पास डेली खर्च तक के लिए पैसे नहीं बचे हैं। (All Pics: Nupur Alankar)
-
नुपूर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए अपनी व्यथा बताई है। उन्होंने कहा- मैं एक बड़े वित्तीय संकट का सामना कर रही हूं। मेरे पास दूसरे बैंकों में भी खाते थे, जिन्हें मैंने कुछ साल पहले पीएमसी बैंक में ट्रांसफर किया था।
परेशान नुपूर ने सवाल उठाया कि, 'पैसे के बिना कैसे सर्वाइव किया जाए? क्या मुझे अब अपना घर गिरवी रखना चाहिए? मेरी खुद की कमाई पर बंदिश क्यों? मैं इनकम टैक्स भर रही हूं, तो आज मैं सफर क्यों कर रही हूं?' नुपूर ने ये भी बताया कि उन्होंने डेली के खर्चों को पूरा करने के लिए अपनी चांदी और सोने के गहनों को भी बेच दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि, ' मैंने अपने को-एक्टर से 3,000 उधार लिया। एक ने मेरे आने-जाने के लिए 500 रुपये ट्रांसफर किए। अब तक 50,000 रुपये उधार ले चुकी हूं।' -
नुपूर का कहना है कि वो कहीं से लोन भी नहीं ले पा रही हैं। उन्होंने बताया कि अकाउंट्स PMC बैंक में होने की बात सुनते ही सभी फोन काट देते हैं।