-
तकनीक ने दुनिया को एक जगह लाकर खड़ा कर दिया है। कोई भी किसी वक्त किसी से संवाद कर सकता है, अपनी पसंद की चीजें देख, सुन सकता है। तकनीक ने मनोरंजन के कई माध्यमों का विस्तार कर दिया है। इस दौर में फिल्में सिर्फ बड़े परदे पर ही रिलीज नहीं होती हैं बल्कि ऑनलाइन उनके रिलीज के कई प्लेटफॉर्म मौजूद होने के साथ-साथ वे अपना एक अलग बाजार बना चुके हैं। इन्हीं प्लेटफॉर्म्स में से एक है नेटफ्लिक्स। नेटफ्लिक्स पर मूवी की भरमार है। यूरोपियन फिल्मों से लेकर भारतीय और क्षेत्रीय फिल्मों तक की इसपर मौजूदगी है। पर सवाल इसके मौजूद कंटेंट को लेकर उठते हैं। क्योंकि इसपर मौजूद कंटेंट को सेंसर नहीं किया जा सकता है। यही कारण है कि इस पर मौजूद कुछ फिल्मों को आप परिवार के साथ नहीं देख सकते हैं। ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में हम बताने जा रहे हैं जिनमें सेक्स सीन्स की काफी भरमार है। इन फिल्मों को आप अकेले तो देख सकते हैं लेकिन परिवार के साथ देखने की गलती मत करिएगा।
-
Black Mirror- इसके कई दृश्यों में यॉर्की और केली के बीच काफी सेक्स सीन्स फिल्माए गए हैं। इसमें लेस्बियन रिश्तों को दिखाया गया है।
-
Luke Cage- इस फिल्म में ल्यूक केज और मिस्टी नाइट के बीच काफी सेक्स सीन्स हैं। फिल्म में माइक कोल्टर, महरशला अली, सिमोन मिसाइल और थियो रॉसी ने अभिनय किया था।
-
Orange Is The New Black- नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म में सेक्स सीन की काफी भरमार है। यह फिल्म क्राइम, सेक्स और ड्रग्स का कॉकटेल है।
-
Shameless- इस फिल्म में इतने सेक्स सीन्स हैं कि अगर बड़े परदे पर यह आती तो शायद सेंसर बोर्ड इसे पास ही नहीं करता।
-
versailles- जॉर्ज ब्लागडेन, अलेक्जेंडर वल्होस और टायग रयान स्टारर इस फिल्म में रिवेंज की कहानी है। इस फिल्म में राजशाही के खिलाफ विद्रोह को दिखाया गया है। फिल्म के कई दृश्यों में एडल्ट सीन्स दर्शाए गए हैं।