-
भारत में फिल्म इंडस्ट्री एक बहुत ही बड़ी और सफल इंडस्ट्री है। इस इंडस्ट्री में कई ऐसे परिवार हैं जो कई पीढ़ियों से फिल्मों में सक्रिय हैं। इन परिवारों ने भारतीय सिनेमा को कई सुपरस्टार दिए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे अमीर फिल्म फैमिली कौन है? भारत में फिल्म इंडस्ट्री एक बहुत ही बड़ी और सफल इंडस्ट्री है। इस इंडस्ट्री में कई ऐसे परिवार हैं जो कई पीढ़ियों से फिल्मों में सक्रिय हैं। इन परिवारों ने भारतीय सिनेमा को कई सुपरस्टार दिए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे अमीर फिल्म फैमिली कौन है? (Photos Source: Ram Charan/Instagram)
-
भारत की सबसे अमीर फिल्म फैमिली अल्लु-कोनिडेला परिवार है जिसे मेगा फैमिली भी कहा जाता है। इस परिवार से सबसे पहले फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले तेलुगु सिनेमा के सबसे पॉपुलर एक्टर, कॉमेडियन और फिल्ममेकर अल्लू रामलिंगैया थे। (Photos Source: Allu Arjun/Instagram)
-
अल्लू रामलिंगैया ने साल 1950 में फिल्म ‘पुत्तिलु’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 1000 से भी ज्यादा फिल्मों में नजर आए थे। 1990 में भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें पद्म श्री से सम्मानित भी किया गया था। (Photos Source: Allu Arjun/Instagram)
-
अल्लु-कोनिडेला परिवार की कम से कम तीन पीढ़ियों से फिल्मों में सक्रिय हैं। अल्लू रामलिंगैया के चार बच्चों में से अल्लु अरविंद फिल्ममेकर बन गए। अल्लू अरविंद के बेटे अल्लू अर्जुन ने अपनी एक्टिंग से साउथ के साथ-साथ उत्तर भारत में भी लोगों का दिल जीता। (Photos Source: Allu Arjun/Instagram)
-
अल्लू रामलिंगैया की बेटी सुरेखा ने एक्टर चिरंजीवी से शादी कर ली, जो आगे चलकर साउथ ही नहीं इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार बने। चिरंजीवी के बेटे राम चरण ने भी अपने पिता की तरह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सफलता हासिल की और सुपरस्टार बन गए। (Photos Source: Chiranjeevi Konidela/Instagram
-
चिरंजीवी के भाई पवन कल्याण और नागेन्द्र बाबू भी एक बड़े एक्टर हैं। नागेंद्र बाबू के बेटे वरुण तेज भी एक एक्टर हैं। वहीं चिरंजीवी की बहन विजया दुर्गा के बेटे साईं धरम तेज भी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा रहे हैं। (Photos Source: Ram Charan/Instagram)
-
बात करें मेगा परिवार की नेटवर्थ की तो इनके सभी सदस्यों की कुल प्रॉपर्टी मिलाकर 6000 करोड़ रुपये है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें इस परिवार में सबसे अमीर सदस्य चिरंजीवी और राम चरण हैं। चिरंजीवी की अकेले की नेटवर्थ जहां 1600 करोड़ से ज्यादा है तो वहीं राम चरण 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं। (Photos Source: Ram Charan/Instagram)
-
इस फैमिली की अपनी 5 फिल्म प्रोडक्शन कंपनियां हैं, जिसमें गीता आर्ट्स, अंजना प्रोडक्शंस, पवन कल्याण क्रिएटिव वर्क्स, कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी, अल्लू स्टूडियो शामिल हैं। (Photos Source: Allu Arjun/Instagram)
(यह भी पढ़ें: 5 साल में टूटी पहली शादी, लॉकडाउन में मिला दूसरा प्यार, किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है दीया मिर्जा की लव लाइफ)
