-
'बिग बॉस 9' की कंटेस्टेंट कनाडाई मोरोक्कन एक्ट्रेस नोरा फतेही काफी लंबे समय के बाद सुर्खियों में आई हैं। वैसे तो नोरा फतेही अपने डांस के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करके सुर्खियों में शुमार रहती हैं, लेकिन इस बार वह अपने नए प्रोजेक्ट की वजह से लाइमलाइट में आई हैं। नोरा फतेही आगामी मलयालम फिल्म 'कयाकुलम कोचुन्नी' में दिखाई देंगी। इसमें निविन पॉली जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। नोरा फतेही बेली डांस के लिए काफी फेमस हैं। वह कई बॉलीवुड गानों पर बेली डांस कर वीडियो शेयर करती रहती हैं। 'कयाकुलम कोचुन्नी' दूसरी मलयालम फिल्म होगी, जिसमें नोरा दिखाई देंगी। आपको बता दें कि इससे पहले वह अभिनेता पृथ्वीराज की फिल्म 'डबल बैरल' में नजर आई थीं। (सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं)
'कयाकुलम कोचुन्नी' रोशन एंड्रूस द्वारा निर्देशित है। यह असल जिंदगी पर आधारित है। अभिनेत्री गोवा में फिल्म के एक गीत की शूटिंग करेंगी। -
मोरा 'कयाकुलम कोचुन्नी' के गाने की शूटिंग जाने-माने कोरियोग्राफर विष्णु देवा के साथ करेंगी।
-
नोरा ने कहा, "मैं इस गाने को कोरियोग्राफर विष्णु देव सर के साथ शूट करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। फिल्म में निविन पॉली और मोहनलाल जैसे दिग्गज कलाकार हैं। यह मेरा पहला मलयालम डांस सीक्वेंस है।"
नोरा फतेरी इससे पहले 'बाहुबली' और 'किक 2' फिल्मों के गानों में भी नजर आ चुकी हैं। -
नोरा ने बाहुबली में प्रभास के साथ मनोहरी सॉन्ग में डांस किया था।
-
इसके अलावा उन्होंने पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के 'कुड़ी मैनु कैंदी' में बेली डांस किया है। इस गाने से नोरा फतेही को काफी फेम मिला है।
-
नोरा ने समीर सोनी के साथ फिल्म My Birthday Song में भी काम किया है।
