-
अपना हैंडसेट और सेवा कारोबार माइक्रोसॉफ्ट को बेचने के एक साल के भीतर नोकिया ने ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन के साथ मिलकर नया टैबलेट एन 1 पेश कर फिर से मोबाइल उपकरण खंड में कदम रखा है।
-
नोकिया का यह पहला टैबलेट एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म लालीपॉप पर आधारित है। नोकिया का एन-1 टैबलेट चीन में 2015 की पहली तिमाही से 249 डॉलर में उपलब्ध होगा।
-
इस टैबलेट की स्क्रीन 7.9 इंच की है और इसका रिज़ोल्यूशन 2048*1536 है। इतना ही नहीं आईपीएस पैनल और गोरिल्ला ग्लास N1 के डिस्प्ले को और भी मज़बूत बनाता है।
-
टैबलेट की इंटरनल स्टोर क्षमता 32 जीबी की है और चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट की सुविधा दी गई है। एप्पल आईपैड एयर की तरह दिखने वाले इस टैबलेट का वज़न सिर्फ़ 318 ग्राम है जबकि इसकी मोटाई 6.9 मिमी है।
-
टैबलेट में ऑटोफ़ोकस के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा जबकि फिक्स्ट फ़ोकस के साथ 5 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें एचडी वीडियों रिकॉर्डिंग की सुविधा भी दी गई है।