-
साल 2001 में आई करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रितिक रोशन, जया बच्चन, काजोल और करीना कपूर जैसे सुपरस्टार्स के अलावा इस फिल्म में एक किरदार और था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। यह किरदार था करीना कपूर के बचपन का, जिनका फिल्म में नाम पू था उनके बचपन का किरदार निभाया था चाइल्ड आर्टिस्ट मालविका राज ने। मालविका ने अपनी क्यूट एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता था। अब मालविका काफी 26 साल की हो गई हैं और पहले से कहीं ज्यादा खूबसूरत दिखने लगी हैं। हाल ही में मालविका ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरती की ताजा झलक पेश की है। तस्वीरों में मालविका गाल पर हल्दी और हाथों में महंदी लगाए हुए दिख रही हैं। फैंस उनकी लेटेस्ट तस्वीरों को देख ढेरों बधाइयां दे रहे हैं। आइए डालते हैं मालविका की खूबसूरत तस्वीरों पर एक नजर। (All Photos- Malvika raaj)
मालविका के हाथ में महंदी और गाल पर हल्दी वाली तस्वीरों को देख अगर आप यह सोच रहे हैं कि कहीं उन्होंने शादी तो नहीं कर ली तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। -
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये तस्वीरें मालविका की बहन सोनाक्षी राज के वेडिंग फंक्शन की हैं।
हाल ही में उनकी बहन ने शादी की है जो हूबहू मालविका की तरह दिखती हैं। -
तस्वीरें शेयर मालविका ने अपनी बहन की शादी के बारे में भी बताया। दोनों बहन एक दूसरे का आइना हैं।
-
शादी के दौरान भी मालविका अपनी बहन की तरह दिखीं। दोनों बहनों का लहंगा भी सेम कलर का था।
-
तस्वीरों में मालविका के ट्रेडिशनल विद मॉडर्न अंदाज को देख हर किसी की नजरें उन पर ठहरी रहीं।
-
फिलहाल मालविका मॉडलिंग करती हैं और सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव हैं। आए दिन वह अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
