-
कुछ दिनों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री बुरे दौर से गुजर रही है। पिछले 4 दिनों में इंडस्ट्री में एक के बाद एक 6 नामचीन सितारों की मौत की खबरें सामने आ ही हैं। इन स्टार्स की मौत के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। चलिए जानते हैं इन स्टार्स की मौत कब और कैसे हुई।
-
Nitesh Pandey
50 साल के नितेश पांडे का 23 मई की रात को कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। नितेश इन दिनों ‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभा रहे थे। नितेश ने टीवी शो के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था। उन्होंने शाहरुख खान, राजकुमार राव, सलमान खान जैसे सितारों के साथ काम किया था। (Source: @iamniteshpandey/instagram) -
Vaibhavi Upadhyay
‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में जैस्मी का किरदार नभाने वाली फेमस एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का हिमाचल प्रदेश में एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। खबरों के मुताबिक वह अपने मंगेतर के साथ 23 मई को कार में ट्रैवल कर रही थीं, तभी एक शार्प टर्न पर गाड़ी कंट्रोल से बाहर हो गई और 50 फुट नीचे गहरी खाई में जा गिरी। (Source: @vaibhaviupadhyaya/instagram) -
Aditya Singh Rajput
22 मई को ‘स्प्लिट्सविला’ फेम एक्टर आदित्य सिंह राजपूत के निधन की खबर आई थी। 32 साल के आदित्य की लाश उनके घर के बाथरूम में मिली थी। जब सुबह उनका फ्रेंड उनके घर पहुंचा तो बाथरूम की जमीन पर उन्हें पड़ा देखा।
वॉचमैन की मदद से एक्टर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने एक्टर को मृत घोषित कर दिया। कहा गया कि ड्रग्स के ओवरडोज से उनकी मौत हुई है। हालांकि उनकी मौत से अभी तक पर्दा नहीं उठा है। (Source: @adityasinghrajput_official/instagram) -
Sarath Babu
साउथ इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर सरथ बाबू ने भी 22 मई को 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। एक महीने से हैदराबाद के अस्पताल में वेंटिलेटर पर भर्ती सरथ बाबू जिंदगी से जंग लड़ रहे थे। वह सेप्सिस से पीड़ित थे और इस कारण मल्टीपल ऑर्गन फेलियर होने से उनकी जान चली गई। सरथ बाबू ने लगभग चार दशकों के अपने करियर में तमिल, तेलुकू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में 200 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया था।
(Source: @ramachandrankannan12/instagram) -
Ray Stevenson
‘आरआरआर’ के एक्टर रे स्टीवेन्सन का 21 मई को 58 साल की उम्र में इटली में निधन हो गया। उन्होंने एसएस राजामौली की इस फिल्म में निगेटिव भूमिका निभाई थी। आयरलैंड के लिस्बर्न में जन्में रे स्टीवेन्सन ने 1990 के दशक की शुरुआत में यूरोपीयन टीवी सीरीज और टेलीफिल्म्स से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उनको मार्वल की ‘थोर’ फ्रेंचाइजी में वोल्स्टैग और ‘वाइकिंग्स’ में ओथेरे जैसी भूमिकाओं के लिए भी जाना जाता था। (Source: @RRRMovie/twitter) -
Suchandra Dasgupta
रविवार 21 मई को बंगाल इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सुचंद्र दासगुप्ता के निधन की खबर सामने आई। 29 साल की एक्ट्रेस सुचंद्रा एप से बाइक बुक कर रात को शूटिंग से घर लौट रही थीं तभी उनके साथ यह हादसा हुआ। एक्ट्रेस की बाइक को पीछे से एक गाड़ी ने टक्कर मार दी थी, जिसकी वजह से वह बाइक से नीचे गिर गईं। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। एक्ट्रेस की मौके पर ही मौत हो गई। (Source: diva_jhinuk/instagram)
(यह भी पढ़ें: 50 की उम्र में दुनिया छोड़ गए नितेश पांडे, जानिए कैसी थी एक्टर की लव लाइफ)
