-

Manoj Tiwari Vs Ravi Kishan: निरहुआ, रवि किशन और मनोज तिवारी तीनों भोजपुरी के चर्चित कलाकार होने के साथ ही लोकसभा के सांसद भी हैं। तीनों बीजेपी (BJP) सांसदों में दोस्ती भी बहुत अच्छी है। कई बार इन लोगों ने एक दूसरे से जुड़े मजेदार राज पब्लिक किये हैं। ऐसा ही एक किस्सा दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirahua) ने बताया था जब रवि किशन मनोज तिवारी की बातों से झल्ला खुद को गोली मारने की धमकी दे बैठे थे।
-
भोजपुरी फिल्म गंगा जमुना सरस्वती साल 2013 में रिलीज हुई थी। फिल्म में निरहुआ, मनोज तिवारी और रवि किशन लीड रोल में थे।
-
द कपिल शर्मा शो में एक बार निरहुआ ने बताया था कि ऐसी भोजपुरी फिल्म है जिसे बनने में 6 साल लग गए थे। बकौल निरहुआ फिल्म के सेट पर शूटिंग कम और कारनामे ज्यादा हुआ करते थे।
-
निरहुआ ने बताया था कि फिल्म में रवि किशन और मनोज तिवारी के बीच टकराव के कई मामले सामने आए। दरअसल तब रवि किशन भोजपुरी के सुपरस्टार थे तो वहीं मनोज तिवारी का दबदबा भी काफी ज्यादा था।
-
एक किस्सा शेयर करते हुए निरहुआ ने बताया कि एक दिन शूटिंग के दौरान किसी सीन को समझाने मनोज तिवारी रवि किशन के पास पहुंच गए। मनोज तिवारी रवि किशन को समझाने लगे कि वो उधर से आएंगे और उन्हें धक्का देंगे।
-
इतनी बात सुनते ही रवि किशन उन पर झल्ला उठे और बोले- एक मिनट, मैनें बाबू तुमको कभी अपने तरीके से गाना गाने के लिए बोला है कि तुम ऐसे नहीं वैसे गाओ। नहीं कहा ना तो मुझे एक्टिंग मत समझाना नहीं तो मैं अभी खुद को गोली मारकर मर जाऊंगा।
-
बता दें कि फिल्म जब बनकर रिलीज हुई तो भोजपुरी की बड़ी हिट साबित हुई। उसके साल भर बाद ही मनोज तिवारी सांसद बन गए और रवि किशन कांग्रेस के टिकट पर 2014 का लोकसभा चुनाव हार गए थे। (Photos: Social Media)