-
‘द लंच बॉक्स’ जैसी शानदार फिल्म में नजर आईं निम्रत कौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर इंस्टाग्राम पर खुद से जुड़े खास पलों की झलकियां फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। (Source: @nimratofficial/instagram)
-
हाल ही में निम्रत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह अमृतसर के गोल्डन टेंपल में नजर आ रही हैं। (Source: @nimratofficial/instagram)
-
गोल्डन टेंपल की तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा ‘गोल्डन वीकेंड’। (Source: @nimratofficial/instagram)
-
इस दौरान निम्रत कौर हल्के गुलाबी रंग के सूट में नजर आईं। (Source: @nimratofficial/instagram)
-
सोशल मीडिया पर निम्रत की तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। (Source: @nimratofficial/instagram)
-
इससे पहले निम्रत को मुंबई में लालबाग के राजा के दरबार में देखा गया था। (Source: @nimratofficial/instagram)
-
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंची थीं। (Source: @nimratofficial/instagram)
-
वहीं अब वह अमृतसर में अपना वीकेंड एंजॉय करते नजर आ रही हैं। उन्होंने अमृतसर में जलेबी और कुल्फी का भी आनंद लिया। (Source: @nimratofficial/instagram)
-
निम्रत कौर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने ‘द लंचबॉक्स’ के अलावा ‘यहां’, ‘पेडलर्स’ और ‘दसवी’ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है। वह ‘लव शॉट्स’, ‘द टेस्ट केस’ और ‘स्कूल ऑफ लाइज’ जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। (Source: @nimratofficial/instagram)