-
बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन और 'मणिकर्णिका' एक्टर निहार पांड्या से शादी के बंधन में बंध चुके हैं। नीति ने अपने ट्विटर अकाउंट से शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज में नीति दुल्हन के अवतार में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। नीति ने गुलाबी रंग का जोड़ा पहना हुआ है। वहीं निहार ने भी नीति से मैचिंग रंग की शेरवानी पहनी हुई है। दोनों गुलाबी जोड़े में काफी रॉयल नजर आ रहे हैं। नीति की शादी का जोड़ा अनुष्का शर्मा की शादी के जोड़े से मेल खाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही नीति की शादी की तस्वीरों को देख फैन्स कह रहे हैं कि नीति बेहद खूबसूरत लग रही हैं। लेकिन उन्होंने अनुष्का के लुक को कॉपी किया है। नीति की ज्वैलरी भी कुछ-कुछ अनुष्का की शादी की ज्वैलरी से मैच खाती है। नीति ने कुछ और तस्वीरें भी अपने अकाउंट से शेयर करते हुए अपने परिवार और फैन्स को दुवाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद कहा। देखें तस्वीरें:-
-
नीति ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इसे कैप्शन भी दिया है। नीति लिखती हैं- 'आप सभी की दुवाओं और आशीर्वाद से आज हमारी शादी हुई है। पापा की तबियत भी अब अच्छी हो रही है।मोहन और पांड्या फैमिली इतने प्यार के लिए शुक्रिया।'
-
पहली तस्वीर वरमाला के वक्त की है, जिसमें निहार और नीति एक दूसरे को गले में माला पहनाए पोज दे रहे हैं।
-
दूसरी तस्वीर नीति की हल्दी हाथ की है, इस तस्वीर में नीति ने पीले रंग के कपड़े पहने हुए हैं।
-
तीसरी तस्वीर संगीत की है जिसमें सारा समा नीला-नीला दिखाई दे रहा है।
-
नीति की बहन शक्ति मोहन
-
सिंगर नीति मोहन
-
सिंगर नीति मोहन