-
Nidhi Shah Left Anupamaa: फेमस टीवी एक्ट्रेस निधि शाह (Nidhi Shah) इन दिनों चर्चा में हैं। उन्होंने सुपरहिट शो अनुपमा (Anupama) को अलविदा कह दिया है। वह शो में किंजल का किरदार निभाती थीं। अब वह मोहसिन खान (Mohsin Khan) के साथ दूसरे प्रोजेक्ट में लीड रोल कर रही हैं। निधि शाह इससे पहले भी ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) जैसे कई शोज से खुद को अलग कर चुकी हैं।
-
टेलीविजन के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में मेकर्स ने नायरा के किरदार के लिए निधि शाह को फाइनल किया था। लेकिन निधि ने ऑफर ठुकरा दिया था। उसके बाद नायरा का रोल शिवांगी जोशी को मिल गया था।
-
टीवी शो ये हैं चाहतें में निधि को प्रीशा का रोल मिला था जिसे उन्होंने ऐन वक्त पर ठुकरा दिया था।
-
उडारियां में तेजो के किरदार के लिए भी निधि शाह को फाइनल किया गया था। लेकिन इस शो से भी निधि ने खुद को अलग कर लिया था।
-
तेरी मेरी इक्क जिंदड़ी में निधि शाह को लीड रोल मिला था। लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट का हवाला देते हुए निधि ने मेकर्स के ऑफर को ठुकरा दिया था।
-
Photos: Nidhi Shah Instagram