-
एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन के चौथे सीजन के लिए लीड एक्ट्रेस का चुनाव हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस निया शर्मा एकता कपूर की नई नागिन होंगी। इससे पहले इस शो के पहले दो सीजन में मौनी रॉय और तीसरे में सुरभि ज्योति ने नागिन का लीड रोल प्ले किया था। बताया जा रहा है कि दिवाली के बाद निया शो की शूटिंग स्टार्ट कर देंगी। अब देखना होगा कि क्या पहले की अभिनेत्रियों की तरह निया शर्मा भी इस रोल से उतनी ही शोहरत कमा पाती हैं या नहीं। निया शर्मा इससे पहले इश्क में मरजावां सीरियल से काफी पॉपुलारिटी हासिल कर चुकी हैं। निया सोशल मीडिया में काफी बोल्ड हैं। आए दिन वह अपनी बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करत रहती हैं। (All Pics: Nia Sharma Instagram)
निया शर्मा ने टेलीविजन इंडस्ट्री में स्टार प्लस के शो काली से एंट्री की थी। -
निया शर्मा को असली पहचान सो 'एक हजारों में मेरी बहना है' से मिली।
-
निया शर्मा ने हाल ही में जी 5 के शो जमाई राजा 2.0 में भी लीड रोल प्ले किया है।
-
इंस्टाग्राम पर निया बेहद बिंदास और बोल्ड नजर आती हैं।
-
निया के बोल्ड अवतार को उनके फैंस काफी पसंद भी करते हैं।
-
निया से पहले नागिन 4 के लिए कसौटी जिंदगी के 2 एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा के नाम की चर्चा थी।
-
निया शर्मा के लिए एकता कपूर का यह शो पहला सुपरनैचुरल पावर पर बेस्ड शो होगा।
