-
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से निया शर्मा ने अभी तक टीवी सीरीज से वेब सीरीज तक में काम किया है। इसके अलावा एक्ट्रेस का स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक्स अक्सर वायरल होते रहता है।
-
लेकिन निया के लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था। एक्ट्रेस ने कम उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था। एक्ट्रेस ने खुद बताया था कि जब वह 10वीं बोर्ड के दौरान 14 साल की थीं, तब उन्होंने अपने पिता को खो दिया था।
-
एक्ट्रेस ने ‘झलक दिखला जा 10’ के दौरान अपनी मां का परिचय दुनिया से कराते हुए बताया था कि उनका पालन-पोषण उनकी मां ने अकेले ही किया है।
-
एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी मां के साथ-साथ भाई ने भी बलिदान दिया था। उनके भाई ने कम उम्र में ही नौकरी करनी शुरू कर दी थी ताकि परिवार की मदद हो सके।
-
अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उन्हें अपने काम और कड़ी मेहनत के लिए पेमेंट पाने के लिए भीख मांगनी पड़ती थी। वह अपने पैसों के लिए स्टूडियो के बाहर खड़ी रहती थीं।
-
बता दें, निया शर्मा टीवी के कई सुपरहिट सीरियल में नजर आ चुकी हैं, जिसमें ‘जमाई राजा’, ‘एक हजारों में मेरी बहना है’, ‘नागिन 4’, ‘काली’ और ‘कौन है?’ शामिल हैं।
-
इसके अलावा वह खतरों के खिलाड़ी जैसी रियलिटी शो में भी दिख चुकी हैं। वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपने एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं। उनकी वेब सीरीज ‘ट्विस्ट’ काफी पसंद की गई सीरीज में से एक है।
-
फिलहाल, निया शर्मा टीवी इंडस्ट्री की अमीर और सबसे अधिक कमाई करने वाली टीवी एक्ट्रेस में से एक हैं। वह लग्जरी लाइफ जीती हैं।
-
निया मुंबई में एक आलीशान 3 बीएचके घर में रहती हैं। उनके पास वोल्वो XC, ऑडी Q7 और ऑडी A4 जैसी महंगी कारों का कलेक्शन है, जिनकी कीमत करीब 80 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच है।
(Photos Source: @niasharma90/instagram)
(यह भी पढ़ें: 10 की उम्र में झेला पेरेंट्स के तलाक का दर्द, जानिए कौन हैं गौतम सिंघानिया से डिवोर्स लेने वालीं नवाज मोदी)
