
जी टीवी के शो 'जमाई राजा' की रौशनी निया शर्मा इन दिनों दुबई में छुट्टियां मना रही हैं। -
अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकला कर निया अकेले ही छुट्टियां मनाने निकल पड़ी हैं।

अपने हॉलिडे की Exclusive Pics उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। -
अगर आप उन्हें सीरीयल में रोजाना भी देखते हैं तो भी इन तस्वीरों में उन्हें पहचान नहीं पाएंगे। इन तस्वरीरों में वह बेहद स्मार्ट और सेक्सी लग रही हैं।
-
पिंक बिकनी में निया अपनी टोन्ड बॉली फ्लॉन्ट कर रही हैं।
-
इस तस्वीर पर तो निया के फैंस ने उन्हें बॉलीवुड में चांस तलाशने की भी सलाह दे डाली।
-
दुबई में वह डॉलफिन बे पर भी गईं। वहां उन्होंने डॉलफिन्स के साथ भी मस्ती की ।
-
वाकई निया हेवी डेली सोप मेकअप से अलग आप इन लुक्स में काफी कमाल की नजर आ रही हैं।