-

बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट और टेलीविजन इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस श्रीजिता डे ने कुछ दिनों पहले अपने बॉयफ्रेंड माइकल ब्लॉम पेप से शादी की है। (Source: @sreejita_de/instagram)
-
शादी के बाद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है। फोटोज में दोनों जंगल में रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। (Source: @sreejita_de/instagram)
-
इन फोटोज में श्रीजिता ने पिंक ड्रेस पहनी हुई है जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं माइकल भी ग्रे कलर के सूट मे काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं। (Source: @sreejita_de/instagram)
-
श्रीजिता और माइकल खेत में एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं। कपल की ये तस्वीरें देखकर उनके फैंस उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। (Source: @sreejita_de/instagram)
-
बता दें कि श्रीजिता डे ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माइकल से जर्मनी के हैमबर्ग में शादी की है। दोनों ने एक दूसरे को करीब दो सालों तक डेट किया है। (Source: @sreejita_de/instagram)
-
साल 2021 में माइकल ने श्रीजिता को प्रपोज किया था, जिसकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। अब दोनों ने क्रिस्चन स्टाइल में शादी कर ली है। (Source: @sreejita_de/instagram)
-
जल्द ही श्रीजिता और माइकल मुंबई लौटेंगे और 17 जुलाई को रिसेप्शन देंगे। इसके अलावा दोनों इंडियन स्टाइल में भी शादी करने की योजना बना रहे हैं। (Source: @sreejita_de/instagram)
-
बताया जा रहा है कि दोनों अक्टूबर-नवंबर में बंगाली रीति-रिवाजों के अनुसार गोवा में शादी करेंगे। (Source: @sreejita_de/instagram)
(यह भी पढ़ें: ब्लैक नेट ड्रेस में उर्वशी रौतेला ने पेरिस में बिखेरा जलवा, फैंस कर रहे जमकर तारीफ)