-
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की आज श्लोका मेहता संग शादी है। हाई-प्रोफाइल इस शादी की रस्में मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में शुरू हो चुकी है। शादी की तैयारी में किसी तरह की कोई कोर-कसर न रह जाए, इसका पूरा ध्यान रखा गया। अंबानी के घर एंटीलिया को दुल्हन की तरह सजाया गया है। शादी में शरीक होने बॉलीवुड से लेकर विदेशी सितारे तक पहुंचे हैं। मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी शाहरुख-गौरी संग नाचते-गाते अपने बेटे की बारात लेकर निकली। शाही शादी में गुलाबी रंग का लहंगा पहने हुए नीता अंबानी काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनके साथ ही मुकेश अंबानी ने भी मैचिंग शेरवानी पहनी है। बेटी ईशा अंबानी पीरामल ने बेबी पिंक कलर का लहंगा पहना है। सभी एक से बढ़कर एक दिख रहे हैं। (Express Photo)
-
आकाश अंबानी की शादी की शुरूआत में आकाश और उनके परिवार ने सबसे पहले अपने दादा जी धीरुभाई अंबानी और नाना जी की पूजा की। (Express Photo)
-
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी पीरामल भी काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने लहंगे के साथ गले में हार और माथे पर टीका पहना है। अपने बाल खुले रखे हैं। (Express Photo)
-
बेटे की बारात ले जाने के समय नीता अंबानी ने शाहरुख और गौरी के साथ जमकर ठुमके लगाए। काला चश्मा पहन डांस करते हुए नीता अंबानी बेटे की बारात लेकर चलीं। (Express photo)
-
आकाश और श्लोका को आशीर्वाद देने के लिए संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान-की-मून भी पहुंचे हैं। (Express Photo)
-
बेटे की शादी में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने मेहमानों का स्वागत किया और एक दूसरे के साथ डांस भी किए। (Express Photo)
-
आकाश और श्लोका की शादी में शिरकत करने दुनिया भर से नामचीन हस्ती आए हैं। इस तस्वीर में मुकेश अंबानी के साथ ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और उनकी पत्नी चेरी ब्लेयर हैं। (Express Photo)
-
भाई की शादी में शामिल होने अपने पति आनंद पीरामल के साथ पहुंची आकाश अंबानी की बहन ईशा अंबानी पीरामल। इन दोनों की शादी भी कुछ ही समय पहले काफी धूम-धाम से हुई थी। दोनों की शादी में देश-विदेश से मेहमान आए थे। (Express Photo)
-
अपनी शादी में खास तरह का साफा बांध शादी करने जाते आकाश अंबानी। परिजनों और मेहमानों के अलावा खुद दूल्हे यानी आकाश अंबानी भी शादी की खुशी में झूमते नजर आएं। आकाश ने शादी से पहले स्टेज पर करण जौहर और शाहरुख खान के साथ डांस किया। (Express photo)
-
शादी की खुशी में ईशा ने अपनी मां और सहेलियों के साथ जमकर डांस किया। दोनों मां-बेटी काफी खूबसूरत नजर आयीं। बता दें कि आकाश की शादी हीरा कारोबारी रसेल मेहता की छोटी बेटी श्लोका मेहता से हो रही है। रसेल मेहता देश की बड़ी हीरा कंपनी रोजी ब्ल्यू इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। (Express Photo)