-
बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ आज 6 जून को अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। नेहा एक सेल्फमेड स्टार सिंगर हैं, जिन्होंने इस मुकाम तक आने के लिए बहुत मेहनत की है। वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर पंजाबी इंडस्ट्री में धमाल मचा चुकी हैं। (Source: Neha Kakkar/Facebook)
-
नेहा ने 4 साल की उम्र में गाना गाना शुरू कर दिया था। दरअसल नेहा का बचपन काफी मुश्किलों से भरा रहा था। उनके घर के हालात अच्छे नहीं थे, जिसकी वजह से उन्होंने इतनी छोटी उम्र में जागरण में गाने की शुरुआत की थी। (Source: Neha Kakkar/Facebook)
-
फिर इसके बाद नेहा सिंगर बनने का सपना लिए मुंबई आई। यहां उन्होंने कई म्यूजिक शो में पार्ट लिया। नेहा के करियर की शुरुआत ‘इंडियन आइडल’ के मंच से हुई थी। मगर इस शो से वो रिजेक्ट हो गई थीं। (Source: Neha Kakkar/Facebook)
-
रिजेक्ट होने के बाद भी नेहा ने सिंगर बनने का अपना सपना नहीं छोड़ा। साल 2008 में उन्होंने अपना पहला एल्बम ‘नेहा द रॉकस्टार’ जारी किया था। ये एल्बम उनके बॉलीवुड करियर को शुरू करने में मददगार साबित हुई। (Source: Neha Kakkar/Facebook)
-
नेहा कक्कड़ को बॉलीवुड में पहचान फिल्म ‘कॉकटेल’ के गाने ‘सेकंड हैंड जवानी’ से मिली। इस गाने में नेहा की आवाज को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद सिंगर ने ‘लंदन ठुमकदा’, ‘धतिंग नाच’, ‘काला चश्मा’ जैसे पॉपुलर गानों को अपनी आवज दी। (Source: Neha Kakkar/Facebook)
-
नेहा आज भारत की सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक हैं। यही नहीं, नेहा आज उसी सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ को भी जज करती हैं, जिससे उन्हें कभी रिजेक्ट किया गया था। (Source: Neha Kakkar/Facebook)
-
बात करें नेहा के नेटवर्थ की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 38 करोड़ रुपए के संपत्ति की मालकिन हैं। वह फिल्मों से, म्यूजिक वीडियो से, रियलिटी शो और ब्रांड एंडोर्समेंट से मोटी कमाई करती हैं। (Source: Neha Kakkar/Facebook)
-
नेहा कक्कड़ फिल्म का एक गाना गाने के लिए करीब 8 से 10 लाख रुपए चार्ज करती हैं। रियलिटी शो में बतौर जज नेहा 20 लाख रुपए से ज्यादा चार्ज करती हैं। तो वहीं लाइव कॉनसर्ट में गाने के लिए वह 20 से 25 लाख रुपए चार्ज करती हैं। (Source: Neha Kakkar/Facebook)
-
नेहा का मुंबई में पैनारोमा टावर में एक आलिशान फ्लैट है जिसकी कीमत लगभग 1.2 करोड़ के आस-पास है। नेहा कक्कड़ के पास करोड़ों की लग्जरी कारें हैं। उनके कार कलेक्शन में ऑडी क्यू 7 और बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियां शामिल हैं। (Source: Neha Kakkar/Facebook)
-
सिंगर की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो, उन्होंने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी की है। दोनों सिंगर्स 24 अक्टूबर 2020 को एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। (Source: Neha Kakkar/Facebook)
(यह भी पढ़ें: कोई हुआ अरेस्ट तो किसी ने साफ कर दिया था मना, जब ‘ओम शांति ओम’ के गाने का हिस्सा नहीं बने ये 9 स्टार्स)
