-
हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर अपने पति रोहनप्रीत सिंह संग कुछ तस्वीरें शेयर की है। (Source: @nehakakkar/instagram)
-
इन तस्वीरों में नेहा और रोहनप्रीत रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं। रोहनप्रीत नेहा पर अपना प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। (Source: @nehakakkar/instagram)
-
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा, “हबी के साथ बिताई सबसे अच्छी छुट्टी से शहर में वापसी।” (Source: @nehakakkar/instagram)
-
नेहा कि इन तस्वीरों पर उनके पति रोहनप्रीत सिंह ने भी कमेंट किया है। उन्होंने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘व्हाट अ ट्रिप माय लव!!’ इसके साथ ही उन्होंने कमेंट में दो हार्ट इमोजी भी शेयर किए। (Source: @nehakakkar/instagram)
-
बता दें हाल ही में नेहा कक्कड़ ने अपना बर्थडे मनाया था। 6 जून को उन्होंने अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस दौरान उनके कई सारे दोस्त और परिवार वाले उनके साथ नजर आए। (Source: @nehakakkar/instagram)
-
मगर नेहा की इस पार्टी में उनके पति रोहनप्रीत सिंह नजर नहीं आए। इन फोटोज को देखने के बाद नेहा के फैंस को रोहन की गैर मौजूदगी अखर गई और लोग लगातार दोनों के रिश्ते पर सवाल उठाने लगे। (Source: @nehakakkar/instagram)
-
लोग यह भी कयास लगाने लगे थे कि नेहा और रोहन के रिश्ते में दरार आ गई है। मगर अब नेहा ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर इन अटकलों पर विराम लगा दिया है कि उनके और उनके पति के बीच सब ठीक है। (Source: @nehakakkar/instagram)
-
बता दें, नेहा ने साल 2020 में रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी। दोनों की मुलाकात एक गाने की शूटिंग के दौरान हुई थी। कुछ महीनों की दोस्ती के बाद ही दोनों शादी के बंधन में बंध गए। (Source: @nehakakkar/instagram)
(यह भी पढ़ें: 22 साल के हुए बॉबी देओल के बेटे आर्यमन, करण की वेडिंग फंक्शन के बीच सनी देओल ने सोशल मीडिया पर किया विश)
